Begin typing your search above and press return to search.

टेनिस

रोजर फेडरर ने किया संन्यास का ऐलान, 20 ग्रैंड स्लैम के साथ शानदार करियर का अंत

अपने 24 साल के लंबे करियर में फेडरर ने कुल 20 ग्रैंड स्लैम खितााब जीते

Roger Federer Retirement
X

रोजर फेडरर 

By

Bikash Chand Katoch

Published: 15 Sep 2022 2:26 PM GMT

गुरुवार 15 सितंबर 2022 का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। महान टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर ने प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास लेने का ऐलान किया है। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए बताया कि वह अगले हफ्ते लेवर कप के बाद पेशेवर टेनिस से संन्यास ले लेंगे।

उन्होंने लिखा, "वर्षों में टेनिस ने मुझे जो भी उपहार दिए हैं वह निस्संदेह वे लोग हैं जिनसे मैं रास्ते में मिला- मेरे दोस्त, मेरे प्रतियोगी और अधिकांश प्रशंसक जो खेल को इसकी विशेषता देते हैं। आज मैं आप सभी के साथ कुछ समाचार साझा करना चाहता हूं। लेवर कप का आगामी संस्करण मेरा अंतिम एटीपी टूर्नामेंट होगा।"

साल 2009 में फेडरर ने सैमप्रास के 14 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ा था। हालांकि इसके बाद स्पेन के राफेल नडाल और सर्बिया के नोवाक जोकोविक से वह इस मामले में पिछड़ गए। 237 हफ्ते तक लगातार फेडरर ने नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बने रहने का रिकॉर्ड बनाया। करियर में डबल ओलिंपिक गोल्ड के साथ कुल 103 ट्रॉफी उन्होंने अपने नाम की।

उन्होंने कहा, "मैं 41 साल का हूं। मैंने 24 साल में 1500 से ज्यादा मैच खेले हैं। टेनिस ने मेरे साथ पहले से कहीं अधिक उदारता से व्यवहार किया है, और अब मुझे यह पहचानना होगा कि मेरे प्रतिस्पर्धी करियर को समाप्त करने का समय कब है। अगले हफ्ते लंदन में लेवर कप मेरा अंतिम एटीपी इवेंट होगा। मैं भविष्य में और अधिक टेनिस खेलूंगा, निश्चित रूप से लेकिन ग्रैंड स्लैम या दौरे पर नहीं।"

रोजर फेडरर का करियर

अपने 24 साल के लंबे करियर में फेडरर ने कुल 20 ग्रैंड स्लैम खितााब जीते जिसमें सबसे ज्यादा 8 विंबलडन खिताब रहे। 6 बार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ओपन पर कब्जा जमाया जबकि 5 यूएस ओपन खिताब अपने नाम किए। करियर में उनके लिए सबसे मुश्किल फ्रेंच ओपन रहा लेकिन 1 बार इसे भी जीत करियर स्लैम पूरा किया।

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम

इस वक्त स्पेन के नडाल के पास 22 ग्रैंड स्लैम खिताब है। सर्बिया के जोकोविक ने कुल 21 ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए हैं। फेडरर 20 स्लैम के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड अमेरिका की पूर्व महिला स्टार सेरेना विलियम्स के नाम दर्ज हैं। उन्होंने कुल 23 ग्रैंड स्लैम हासिल किए हैं।

Next Story
Share it