Begin typing your search above and press return to search.
टेनिस
कैंसर से मुक्त होने के बाद टीवी कमेंट्री पर वापस लौटी मार्तिना नवरातिलोवा
मार्तिना मियामी ओपन के जरिये टीवी चैनल के लिये अपने काम पर लौट आई हैं।

लंबे समय से कैंसर से पीड़ित चल रही दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मार्तिना नवरातिलोवा इलाज के बाद अब पूरी तरह से ठीक महसूस कर रही हैं, और मियामी ओपन के जरिये टीवी चैनल के लिये अपने काम पर लौट आई हैं।
18 बार की ग्रैंड स्लैम एकल चैम्पियन मार्तिना गले और स्तन के कैंसर से जूझ रही थी, लेकिन अब वह इससे उबर चुकी हैं।
वापसी कर रही तैयार मार्तिना ने कहा, "वापसी करके अच्छा लग रहा है, यहां आकर रोमांचित हूं, काम करके खुश हूं।"
बीमारी के दौरान आई दिक्कतों के बारें में बताते हुए उन्होंने बताया कि कैंसर के उपचार के दौरान उनका स्वाद चला गया और 15 पाउंड वजन भी कम हो गया। वह आस्ट्रेलियाई ओपन और बीएनपी परीबस ओपन में टीवी पर नजर नहीं आई।
उन्होंने कहा, "जहां तक मुझे डॉक्टरों ने बताया है कि अब मुझे कैंसर नहीं है, मैं चेकअप कराती रहूंगी।"
Next Story