Begin typing your search above and press return to search.

टेनिस

मारिन सिलिच समेत शीर्ष -100 में शामिल 16 खिलाड़ी भाग लेंगे टाटा ओपन महाराष्ट्र में

क्वालीफाइंग इवेंट 31 दिसंबर से शुरू होगा जबकि मुख्य ड्रॉ 2 से 7 जनवरी तक खेला जाएगा

marin cilic tennis
X

मारिन सिलिच

By

Bikash Chand Katoch

Published: 7 Dec 2022 8:23 AM GMT

विश्व में 17वें नंबर के खिलाड़ी मारिन सिलिच सहित विश्व के कई शीर्ष खिलाड़ी 31 दिसंबर से पुणे में शुरू होने वाले 5वें टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट में भाग लेंगे। सिलिच सहित विश्व रैंकिंग में शीर्ष 100 में शामिल 16 अन्य खिलाड़ी भी दक्षिण एशिया की इस एकमात्र एटीपी 250 प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। यूएस ओपन 2014 के विजेता सिलिच ने 2 बार 2009 और 2010 में यह प्रतियोगिता जीती थी। वह 2018 में सेमीफाइनल में पहुंचे थे।

टाटा ओपन के पिछले दो सीजन फरवरी के पहले सप्ताह में आयोजित किए गए थे। हालांकि, अब खिलाड़ी पुणे में प्रतिस्पर्धा करके सीजन के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए कमर कस सकते हैं। क्वालीफाइंग इवेंट 31 दिसंबर से शुरू होगा जबकि मुख्य ड्रॉ 2 से 7 जनवरी तक खेला जाएगा।

सिलिच के अलावा विश्व रैंकिंग में शीर्ष 50 में शामिल जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता के एकल में भाग लेंगे उनमें नीदरलैंड्स के बोटिक वैन डी जैंडस्चुल्प (35वीं रैंक), फिनलैंड के एमिल रुसुवुओरी (40), अर्जेंटीना के सेबेस्टियन बेज (43), अमरीकी जेनसन ब्रूक्सबी (48) और स्लोवाकिया के एलेक्स मोलकेन (50) शामिल हैं।

पछली बार टाटा ओपन के उपविजेता रहे रुसुवुओरी ने पूरे साल अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्होंने शीर्ष-20 खिलाड़ियों पर तीन जीत हासिल की है जबकि बेज ने सत्र के पहले भाग में तीन एटीपी 250 स्पर्धाओं में भाग लिया, एस्टोरिल में जीत हासिल की और बस्ताद और सैंटियागो में उपविजेता रहे। अमेरिका के जेनसन ब्रूक्सबी का भी इस साल प्रदर्शन अच्छा ही रहा है। वो दो फाइनल (डलास और अटलांटा) में पहुंचे और टाटा ओपन का खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।

Next Story
Share it