टेनिस
मनीष सुरेशकुमार और वैदेही चौधरी ने फेनेस्टा ओपन का खिताब जीता
पुरुष फाइनल में मनीष को दिग्विजय प्रताप सिंह के खिलाफ 6-2 6-3 की जीत के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ी

मनीष सुरेशकुमार और वैदेही चौधरी
मनीष सुरेशकुमार और वैदेही चौधरी ने रविवार को फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग का खिताब जीता। दिल्ली के डीएलटीए परिसर में वैदेही और मनीष ने एकतरफा जीत दर्ज की।
पुरुष फाइनल में मनीष को भी दिग्विजय प्रताप सिंह के खिलाफ 6-2 6-3 की जीत के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ी।
वैदेही ने फ्रांस में साई समहिता को 6-2 6-0 से हराया। साई समहिता के लिए यह निराशाजनक प्रदर्शन किया क्योंकि पूरे हफ्ते वह काफी अच्छी लय में थी। वैदेही ने कहा, ''यह मेरा पहला फेनेस्टा ओपन खिताब है और मैं बेहद खुश हूं।''
लड़कों के अंडर-18 फाइनल में डेनिम यादव ने अमन दाहिया को 7-6 (7/2) 6-4 से हराकर खिताब जीता। दूसरी तरफ लड़कियों के अंडर-18 फाइनल में दूसरी वरीय मधुरिमा सावंत ने सुहिता मुरारी के खिलाफ 6-3 6-2 की आसान जीत दर्ज की।