Begin typing your search above and press return to search.

टेनिस

Tennis Premier Legue: लिएंडर पेस ने बंगाल टीम में हिस्सेदारी खरीदी

यह लीग पुणे में खेली जायेगी जिसमें आठ टीमें भाग लेंगी

Leander Paes Tennis
X

लिएंडर पेस

By

Bikash Chand Katoch

Published: 24 May 2023 1:46 PM GMT

लिएंडर पेस ने टेनिस प्रीमियर लीग के पांचवें सत्र से पहले बंगाल टीम में हिस्सेदारी खरीदी है। वे सोनाली बेंद्रे की सह-स्वामित्व वाली पुणे जागुआर्स, रकुल प्रीत सिंह की सह-स्वामित्व वाली हैदराबाद स्ट्राइकर्स, सानिया मिर्जा की बेंगलुरु स्पार्टंस की एंबेसडर और तापसी पन्नू की सह-स्वामित्व वाली पंजाब टाइगर्स से मुकाबला करेंगी। यह लीग पुणे में खेली जायेगी जिसमें आठ टीमें भाग लेंगी।

पेस ने वार्डविजार्ड समूह के अध्यक्ष श्री यतिन गुप्ते के साथ मिलकर टीपीएल में आठवीं टीम खरीदी है। बाकी टीमें मुंबई लियोन आर्मी, पंजाब टाइगर्स, पुणे जागुआर्स, बेंगलुरू स्पार्टंस, दिल्ली बिन्नीस ब्रिगेड, हैदराबाद स्ट्राइकर्स और गुजरात पैंथर्स है। टेनिस प्रीमियर लीग इस साल दिसंबर में होगा और सभी मैच पुणे के बालेवाड़ी स्टेडियम में अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) और महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस संघ (एमएसएलटीए) के सहयोग से खेले जाएंगे।

फ्रेंचाइजी के सह-मालिक के रूप में ऑन-बोर्ड आने के बारे में बोलते हुए, भारतीय टेनिस आइकन लिएंडर पेस ने कहा, "मैं टीम का चेहरा और सह-मालिक बनकर खुश हूं क्योंकि कोलकाता मेरा गृहनगर है। यहाँ से मेरी कुछ सबसे प्यारी यादें जुड़ी हैं। कोलकाता का साउथ क्लब देश का सबसे प्रतिष्ठित टेनिस स्थल है जिसने भारत में सबसे अधिक डेविस कप मैचों की मेजबानी की है और जयदीप मुखर्जी और जीशान अली जैसे दिग्गज भारतीय टेनिस खिलाड़ी भी दिए हैं। मुझे यकीन है कि बंगाल की एक टीम की उपस्थिति टेनिस प्रीमियर लीग के सीजन 5 को पिछले संस्करणों से भी बड़ा बना देगी।"

Next Story
Share it