टेनिस
युकी भांबरी -साकेत मायनेनी ने बैंकॉक ओपन चैलेंजर खिताब जीता
यह एटीपी चैलेंजर टूर में इस जोड़ी की छठी ट्राफी है
युकी भांबरी और साकेत मायनेनी की शीर्ष वरीय भारतीय जोड़ी ने शनिवार को पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बैंकॉक ओपन चैलेंजर खिताब अपने नाम किया।
युकी-साकेत का यह सातवां फाइनल था। इस भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशियाई-आस्ट्रेलियाई जोड़ी क्रिस्टोफर रूंगकाट और अकीरा सैंटिलान को रोमांचक फाइनल में एक घंटे और 50 मिनट में 2-6 7-6(7) 14-12 से हराया। युकी-साकेत ने पिछले साल ही जोड़ी बनायीं थी। यह एटीपी चैलेंजर टूर में इस जोड़ी की छठी ट्राफी है।
युकी-साकेत ने पिछले साल अप्रैल से अक्टूबर के बीच छह चैलेंजर फाइनल में जगह बनायी जिसमें से पांच में खिताब जीते। शनिवार को मिली इस जीत से 28 वर्षीय युकी एटीपी युगल रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 90 स्थान पर पहुंच जायेंगे जबकि 35 साल के साकेत को भी अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 74वें स्थान पर पहुंचना चाहिए।
अब यह भारतीय जोड़ी सत्र के पहले ग्रैंडस्लैम आस्ट्रेलियाई ओपन में खेलेगी जिसमें उन्हें वाइल्डकार्ड से प्रवेश दिया गया है।