टेनिस
फ्रेंच ओपन से बाहर हुए रोहन बोपन्ना और मिडेलकूप, सेमीफाइनल में रोजर और अरवालों की जोड़ी ने दी शिकस्त
इस हार के साथ ही भारत के रोहन बोपन्ना का पहला फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया
गुरूवार को फ्रेंच ओपन में भारत की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा। जहां फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में रोहन बोपन्ना और मिडेलकूप की जोड़ी को रोजर और अरवालों की जोड़ी ने हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। बोपन्ना और मिडेलकूप की जोड़ी को एक रोमांचक मुकाबले में 4-6,6-3,7-6 से शिकस्त मिली। इस हार के साथ ही भारत के रोहन बोपन्ना का पहला फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया।
सेमीफाइनल मुकाबले में बोपन्ना और मिडेलकूप की जोड़ी ने शानदार शुरूआत की। दोनों ने पहले सेट में रोजर और अरवालों की जोड़ी को कोई मौका नहीं दिया और 6- से पहला सेट अपने नाम किया। इसके बाद दूसरे सेट में रोजर और अरवालों की जोड़ी ने दूसरे सेट में शानदार वापसी की और दूसरा सेट 6-3 से जीता। इसके बाद मैच 1-1 के बराबरी पर पहुंच गया और मैच तीसरे सेट में जा पहुंचा।
इसके बाद तीसरा सेट काफी रोमांचक रहा। तीसरे सेट में दोनों जोड़ियों के बीच काफी जोरदार मुकाबला देखने को मिला। इस सेट में एक समय स्कोर 6-6 हो गया। जहां मैच का रिजल्ट टाई ब्रेकर में जाकर निकला और अंत में रोजर और अरवालों की जोड़ी ने अंतिम सेट 7-6 से जीतकर फ्रेंच ओपन के फाइनल में प्रवेश किया। इसी के साथ साल के दूसरे ग्रैंड स्लेम में भारत की चुनौती समाप्त हो गई।