Begin typing your search above and press return to search.

टेनिस

Davis Cup: युकी भांबरी की हार के बाद सुमित नागल की जीत से भारत की वापसी

शनिवार को युगल और उलट एकल मुकाबले खेले जायेंगे

Sumit Nagal Tennis
X

सुमित नागल

By

Bikash Chand Katoch

Updated: 4 Feb 2023 8:45 AM GMT

सुमित नागल ने डेनमार्क के खिलाफ डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेआफ मुकाबले में दूसरे एकल मैच में पिछड़ने के बाद जीत दर्ज करते हुए भारत की वापसी कराई। पहले मैच में युकी भांबरी को दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी होल्गर रूने ने 6-2, 6-2 से हराया । कठिन प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ युकी 58 मिनट में ही हार गए।

भारत के नंबर एक खिलाड़ी नागल ने दो घंटे 27 मिनट तक चले मैच में आगस्ट होल्मग्रेन को 4-6, 6-3, 6-4 से मात दी और पहले दिन की समाप्ति पर बारात ने डेनमार्क से 1-1 से बराबरी कर ली। विश्व रैंकिंग में 506वें स्थान पर काबिज नागल ने 484वीं रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पहला सेट गंवा दिया। दूसरे सेट में वापसी करते हुए उन्होंने 5 -2 की बढत बनाई और नौवें गेम में सेट अपने नाम करके मुकाबला निर्णायक सेट तक खिंचा। निर्णायक सेट में उन्होंने अपनी लय कायम रखते हुए जीत दर्ज की।

शनिवार को युगल और उलट एकल मुकाबले खेले जायेंगे। भारत हार जाता है तो विश्व ग्रुप दो में खिसक जायेगा।

Next Story
Share it