टेनिस
Davis Cup: नॉर्वे के खिलाफ भारत को मिली 3-1 से करारी हार
मुकाबले के शुरुआती दिन दोनों एकल मैच में हार के साथ भारत 0-2 से पीछे था
विश्व के दूसरे नंबर के टेनिस एकल खिलाड़ी कैस्पर रूड और विक्टर डुरासोविच की जोड़ी ने युगल मैच में भारत के युकी भांबरी और साकेत माइनेनी की जोड़ी को 6-3, 3-6, 6-3 से हराकर डेविस कप विश्व ग्रुप I के इस मुकाबले को 3-1 से जीत लिया।
मुकाबले के शुरुआती दिन दोनों एकल मैच में हार के साथ भारत 0-2 से पीछे था। इसके बाद टीम को युकी और साकेत की जोड़ी से वापसी की उम्मीद थी लेकिन भारतीय जोड़ी ने एक घंटे 50 मिनट तक चले मुकाबले को गंवा दिया। इससे पहले प्रजनेश गुणेश्वरन और रामकुमार रामनाथन ने अपने मैच 1-6, 4-6 के समान अंतर से गंवाये।
औपचारिकता मात्र हुए रिवर्स सिंगल में भारत के सुमित नागल को जीत मिली। सुमित ने नॉर्वे के लुकास हेलम को 6-2, 6-1 से मात दी।
नॉर्वे के लिए इस जीत का मतलब ये है कि डेविस कप 2023 के लिए अब ये टीम फाइनल्स के क्वालीफाइंग दौर में खेल सकेगी। लेकिन भारत की हार का मतलब है कि अगले साल वर्ल्ड ग्रुप I में आने के लिए टीम को प्लेऑफ में खेलना पड़ेगा।