Begin typing your search above and press return to search.
टेनिस
Billie Jean King Cup: उज्बेकिस्तान को हराकर भारत ने हासिल की दूसरी जीत
इन दो जीत के बाद भारत का अगला सामना अब गुरुवार को चीन से होगा

बिली जीन किंग कप (बीजेकेसी) के दूसरे दिन भारत ने एशिया/ओसनिया ग्रुप की स्पर्धा में उज्बेकिस्तान को हराकर जीत हासिल की हैं। भारत ने उज्बेकिस्तान 3-0 से हराया।
एकल मुकाबले में रूतुजा भोसले ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सबरीना ओलिमजानोवा को 5-7, 6-2, 6-4 से हराया।
दूसरे एकल मैच में अनुभवी अंकिता रैना ने सेविल युल्दाशेवा की चुनौती को 6-4, 6-2 से आसानी से समाप्त कर दिया।
युगल मुकाबले में श्रीवल्ली भामिदिपति और वैदेही चौधरी की जोड़ी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम कर ली। इस युगल जोड़ी ने माफतुनाबोनू कहरामोनोवा और ओमिनाहोन वालीहानोवा को 6-1, 6-0 से मात दी।
बता दें भारत की यह दूसरी जीत है, इससे पहले भारत ने थाईलैंड को हराया था। इन दो जीत के बाद भारत का अगला सामना अब गुरुवार को चीन से होगा।
Next Story