टेनिस
Australian Open: बिना खेले सेमीफाइनल में पहुंची सानिया-रोहन की मिश्रित जोड़ी
सानिया और रोहन की जोड़ी को क्वार्टरफाइनल में वॉकओवर मिला जिसकी वजह से भारतीय जोड़ी बिना खेले सेमीफाइनल में पहुंच गई।
स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में जगह बना ली हैं। सानिया और रोहन की जोड़ी को क्वार्टरफाइनल में वॉकओवर मिला जिसकी वजह से भारतीय जोड़ी बिना खेले सेमीफाइनल में पहुंच गई।
दरअसल, स्पेन की डी वेगा हर्नाडेंज और येलेना ओस्टापेंको की जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल मैच में न खेलने का फैसला किया, जिसके चलते सानिया और रोहन को सीधा सेमीफाइनल में पहुंचा दिया गया हैं।
इससे पहले सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने रविवार को उरुग्वे के एरियल बेहर और माकोटो निनोमिया की जोड़ी को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी।
गौरतलब है कि सानिया और बोपन्ना दूसरी बार एक साथ ग्रैंडस्लैम जीतने से महज दो कदम दूर हैं। इससे पहले दोनों ने एक साथ 6 साल पहले 2017 में फ्रेंच ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीता था।