Begin typing your search above and press return to search.

टेनिस

अंकिता ने रूतुजा को हराया, आईटीएफ महिला ओपन फाइनल में ब्रेंडा से होगी भिड़ंत

एकल फाइनल रविवार को खेला जाएगा

अंकिता ने रूतुजा को हराया, आईटीएफ महिला ओपन फाइनल में ब्रेंडा से होगी भिड़ंत
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 11 March 2023 6:44 PM GMT

भारत की अंकिता रैना ने शनिवार को हमवतन रुतुजा भोसले को 6-1, 6-1 से हराकर बेंगलुरू के केएसएलटीए स्टेडियम में केपीबी ट्रस्ट आईटीएफ महिला ओपन के फाइनल में प्रवेश किया जिसमें उनकी भिड़ंत शीर्ष वरीय ब्रेंडा फ्रुहविर्तोवा से होगी। नंबर 4 वरीय रैना पूरी तरह से मैच पर पर नियंत्रण में थी और उन्होंने भोसले को बहुत कम मौके दिए, जिनके पास रैना के पावर गेम का शायद ही कोई जवाब था।

चेक गणराज्य की 15 वर्षीय टेनिस सनसनी फ्रुहविर्तोवा ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पांचवीं वरीयता प्राप्त स्लोवाकिया की डालिला जाकुपोविच को 7-6 (2), 6-2 से मात दी।

इस बीच, पुर्तगाल की जॉर्ज फ्रांसिस्का और जॉर्ज मटिल्डे की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त ग्रीको-ब्रिटिश जोड़ी वेलेंटिनी ग्राममैटिकोपोलो और एडेन सिल्वा को 5-7, 6-0, 10-3 से हराकर महिला युगल खिताब जीता। केपीबी फैमिली ट्रस्ट के संस्थापक केपी बलराज ने विजेताओं को ट्रॉफी सौंपी। पुरस्कार समारोह के दौरान केएसएलटीए के संयुक्त सचिव सुनील यजमान भी उपस्थित थे।

अनीता ने ब्रेंडा के बारे में कहा, "मैंने यहां पहली बार ब्रेंडा को देखा है। मैं कोच के साथ चर्चा करुँगी, जैसे मैं कोर्ट पर क्या कर सकती हूं, सभी बड़े फैसलों के बारे में रणनीतिक रूप से सोचूंगी। मैं कोविड की वजह से 2021 या 2022 के बाद फाइनल में खेलने को लेकर खुश और उत्साहित हूं और भारत में ट्रॉफी जीतना मेरे लिए खुशी की बात होगी।” एकल फाइनल रविवार को खेला जाएगा।

Next Story
Share it