टेनिस
यूएस ओपन क्वालिफ़ायर्स के दूसरे दौर में पहुंचे सुमित नागल, जापान के अनुभवी खिलाड़ी को दी मात
भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने जापान के अनुभवी खिलाड़ी तत्सुम को सीधे सेटों में शिकस्त देकर, ग्रैंड स्लैम क्वालिफ़ायर्स में अपनी पहली जीत दर्ज की।
22 वर्षीय नागल ने 26वीं वरीयता प्राप्त तत्सुम को 7-6, 6-2 से एक घंटे और 52 मिनट में हराया। सुमित फ़िलहाल एटीपी रैंकिंग में 190वें नंबर पर हैं, जबकि मेंस सिंगल्स में तत्सुम उनसे कहीं ऊपर 133वीं रैंकिंग पर हैं।
हालांकि पिछले साल भी सुमित ने ऑस्ट्रेलियन ओपन, विंबलेडन और फ़्रेंच ओपन के क्वालिफ़ायर्स में पहुंचे थे, लेकिन उन्हें कभी भी जीत नहीं मिली थी। ये पहला मौक़ा था जब सुमित ने किसी ग्रैंड स्लैम क्वालिफ़ायर्स का पहला राउंड जीता हो।
हरियाणा के रहने वाले सुमित नागल का अगला मुक़ाबला कनाडा के पीटर पोलंसकी से होगा, पोलंसकी हालांकि रैंकिंग में 192वें स्थान पर हैं।
उधर महिलाओं में भारत की अंकिता रैना को दूसरे दौर के मुक़ाबले में कज़ेच रिपब्लिक की डेनिसा अलेर्टोवा से हार का सामना करना पड़ा। अंकिता ने पहला सेट 7-6 से जीत लिया था लेकिन इसके बाद डेनिसा ने पलटवार करते हुए अंकिता को अगले दो सेटों में 6-4 और 6-2 से हराया।
इस हार के साथ ही अंकिता रैना का यूएस ओपन में क्वालिफ़ाई करने का मौक़ा हाथ से निकल गया।