ताइक्वांडो
गुरु नानक देव विश्वविद्यालय ने अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय महिला चैंपियनशिप जीती
एमडीयू रोहतक और केरल विश्वविद्यालय को दूसरा और तीसरा स्थान मिला
गुरु नानक देव विश्वविद्यालय ने 55 अंकों के साथ अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय ताइक्वांडो (महिला) चैंपियनशिप जीती। एमडीयू रोहतक और केरल विश्वविद्यालय को क्रमशः 26 और 9 अंकों के साथ दूसरा और तीसरा स्थान मिला।
इस चैंपियनशिप का आयोजन गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कैंपस के इंडोर मल्टीपरपज जिम्नेजियम में किया गया। इस चैंपियनशिप में देश के विभिन्न 200 विश्वविद्यालयों के लगभग 1000 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
विश्वविद्यालय के प्रभारी खेल विभाग डॉ. कंवर मनदीप सिंह ने बताया कि इस चैंपियनशिप में पहले दिन 49-53 किलोग्राम, 53-57 किलोग्राम और +73 किलोग्राम की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. दूसरे दिन 46-49 किग्रा, 57-62 किग्रा, पूमसे व्यक्तिगत और पूमसे टीम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
11 जनवरी को अंडर 46 किग्रा, 67-73 किग्रा और मिक्स पेयर की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं और आज 62-67 किग्रा की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।