Begin typing your search above and press return to search.

टेबल टेनिस

युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी हंसिनी राजन ने जीता चौथा डब्ल्यूटीटी युवा कंटेडर खिताब

भारत की यशस्विनी घोरपड़े ने सैली मोयलैंड को 10-12, 11-5, 11-6, 11-7 से हराकर अंडर-19 वर्ग में खिताब जीता

Hansini Mathan Rajan Table Tennis
X

हंसिनी राजन

By

Bikash Chand Katoch

Published: 24 Aug 2022 3:24 PM GMT

भारत की युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी हंसिनी मथन राजन ने इक्वाडोर में कोलंबिया की मारियाना रूड्रिगेज को हराकर अंडर-13 वर्ग में अपना चौथा डब्ल्यूटीटी कंटेडर खिताब जीता।

भारतीय खिलाड़ी ने 19 से 21 अगस्त तक इक्वाडोर के क्वेंका में आयोजित विश्व टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) युवा कंटेडर प्रतियोगिता में मारियाना पर 11-7, 11-8, 11-7 से जीत दर्ज की। हंसिनी ने अंडर-15 वर्ग में कांस्य पदक भी जीता।

भारत की यशस्विनी घोरपड़े ने सैली मोयलैंड को 10-12, 11-5, 11-6, 11-7 से हराकर अंडर-19 वर्ग में खिताब जीता।

एक अन्य भारतीय खिलाड़ी सुहाना सैनी ने ब्राजील की जी ताकाशुई को 11-6, 11-8, 11-7 से हराकर अंडर-17 का खिताब अपने नाम किया।

Next Story
Share it