Begin typing your search above and press return to search.

टेबल टेनिस

WTT Star Contender Goa: हरमीत, सुतीर्था, यशस्विनी एकल मुख्य ड्रा में

सुतीर्था मुख्य ड्रा में हमवतन सुहाना सैनी से भिड़ेंगी

yashaswini ghorpade
X

यशस्विनी घोरपडे

By

Bikash Chand Katoch

Published: 1 March 2023 8:14 AM GMT

भारत के तीन खिलाड़ियों ने मंगलवार को भारत में पहली बार आयोजित विश्व टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) के स्टार कंटेंडर गोवा प्रतियोगिता के एकल के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।

पुरुष एकल में हरमीत देसाई जबकि महिला एकल में यशस्विनी घोरपडे और सुतीर्था मुखर्जी ने मुख्य ड्रा में जगह बनाई। सभी तीन भारतीयों ने दिन में दो मैचों में उच्च रैंक वाले विरोधियों को बाहर कर घरेलू डब्ल्यूटीटी प्रतियोगिता का पहला क्वालीफायर यादगार बना दिया। मुख्य ड्रॉ बुधवार से रविवार तक खेले जाएंगे

इन तीनों खिलाड़ियों में यशस्विनी सबसे युवा हैं। उन्होंने अपने से अधिक रैंकिंग की दो कोरियाई खिलाड़ियों को हराकर मुख्य ड्रा में प्रवेश किया। उन्होंने पहले विश्व में 103वें नंबर की चोनहुइ जू को 11-7 11-6 9-11 11-8 से और फिर विश्व में 104वें नंबर की नयोंग किम को 11-6 1-11 5-11 11-5 11-7 से हराया। यशस्विनी की विश्व रैंकिंग अभी 196 है।

यशस्विनी ने अपनी जीत के बाद कहा, "मैं पहली बार किसी स्टार दावेदार टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर रही हूं और मैं वास्तव में खुश हूं। एक अच्छे खिलाड़ी को हराने से मुझे अच्छा अनुभव हासिल करने में मदद मिली है, जो बहुत अच्छी बात है।"

मुख्य ड्रा में जगह बनाने वाली अगली भारतीय सुतीर्था थी जो वर्तमान में दुनिया में 147वें स्थान पर हैं। उन्होंने पहले दौर में चीनी ताइपे की ली यू-झुन (विश्व रैंकिंग 92) को 3-0 (11-9 11-8 11-6) से और फिर कोरिया की विश्व में 107वें नंबर की यून्हे ली को 3-1 (11-9 6-11 11-6 11-8) से हराया।

सुतीर्था मुख्य ड्रा में जहां हमवतन सुहाना सैनी से भिड़ेंगी, वहीं यशस्विनी का मुकाबला दुनिया की 38वें नंबर की जापानी मियू नागासाकी से होगा।

हरमीत देसाई पुरुष एकल क्वालीफायर से मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई करने वाले अकेले भारतीय हैं। हरमीत ने पहले दौर में जर्मनी के विश्व में 99वें नंबर के खिलाड़ी फैन्बो मेंग को हराया और फिर विश्व में 84वें के अर्जेंटीना के होरासियो सिफुएंटेस को 3-2 (11-7 9-11 11-7 8-11 11-5) से पराजित किया।

हरमीत ने टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में शामिल होने के बाद कहा, "घरेलु प्रतियोगिता में खेलने में निश्चित रूप से मदद मिलती है क्योंकि पहले मैच के बाद से ही दर्शकों का काफी समर्थन मिलता है। खेल बहुत प्रतिस्पर्धी रहे हैं और इसने मुझे हर समय तैयार रखा, जिससे मुझे खुद को और अधिक प्रेरित किया है।"

Next Story
Share it