Begin typing your search above and press return to search.

टेबल टेनिस

WTT Contender Doha: मनिका-साथियान सेमीफाइनल में

अब अंतिम चार में उनका सामना कोरिया के लिम जोंगहून और शिन युबिन की जोड़ी से होगा।

Sathiyan Gnanasekaran Manika Batra
X

जी साथियान और मनिका बत्रा

By

Bikash Chand Katoch

Updated: 19 Jan 2023 11:21 AM GMT

जी साथियान और मनिका बत्रा की भारतीय टेबल टेनिस मिश्रित युगल जोड़ी ने गुरूवार को क़तर के दोहा में मारिया जियाओ और अल्वारो रोबल्स की दुनिया की नौंवे नंबर की स्पेनिश जोड़ी को 3-0 से हराकर डब्ल्यूटीटी कंटेंडर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारतीय जोड़ी ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 11-9 11-9 11-5 से जीत दर्ज करने में 24 मिनट से भी कम समय लिया। अब अंतिम चार में उनका सामना कोरिया के लिम जोंगहून और शिन युबिन की जोड़ी (दुनिया की 20वें नंबर की जोड़ी) से होगा।

यहीं दूसरा सेमीफाइनल चीन की कुआई मान और लिन शिडोंग की जोड़ी तथा हांगकांग की वोंग चुन टिंग और डू होई केम की जोड़ी के बीच होगा।

इस से पहले भारतीय जोड़ी ने कल इंग्लैंड के टिन टिन हो और सैमुअल वाकर के खिलाफ 3-2 से कड़ी जीत दर्ज की थी। भारतीय जोड़ी ने धीमी शुरूआत की लेकिन फिर तेजी बरतते हुए पहले गेम में बढ़त बनायी और इसे जीत लिया। फिर दूसरा गेम बराकरी की टक्कर वाला रहा जिसमें भारतीय जोड़ी 4-1 से बढ़त बनाये थी और फिर उन्होंने 11-9 के अंतर से इसे भी अपने नाम कर लिया। तीसरे गेम में उन्होंने लगातार आठ अंक जीतकर आसानी से मुकाबला जीत लिया।

साथियान और मनिका की जोड़ी ने पिछले साल नवंबर में स्लोवेनिया में डब्ल्यूटीटी कंटेंडर नोवा गोरिका में रजत पदक जीता था।

Next Story
Share it