टेबल टेनिस
WTT Contender Doha: मनिका बत्रा सेमीफाइनल में
अब शुक्रवार की रात को उनका सामना फाइनल में जगह बनाने के लिये दुनिया की 24वें नंबर की चीनी खिलाड़ी झांग रूई से होगा।
भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने शुक्रवार को कोरिया की चोई हयोजू पर 3-2 की जीत से कतर के दोहा में आयोजित डब्ल्यूटीटी कंटेंडर के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
दुनिया की 36वें नंबर की खिलाड़ी मनिका ने महिला एकल के क्वार्टरफाइनल में हयू को 41 मिनट में 11-6 11-9 4-11 5-11 11-7 से हराने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
मनिका ने 2-0 की बढ़त बना ली थी लेकिन इसके बाद वह अगले दो गेम गंवा बैठी। लेकिन फिर भारतीय खिलाड़ी ने संभलते हुए वापसी की और पांचवां गेम जीतकर अंतिम चार में स्थान पक्का किया।
अब शुक्रवार की रात को उनका सामना फाइनल में जगह बनाने के लिये दुनिया की 24वें नंबर की चीनी खिलाड़ी झांग रूई से होगा।
इस से पहले मनिका बत्रा और जी साथियान की मिश्रित युगल जोड़ी ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था जहां उन्हें कोरियाई जोड़ी लिम जोनघून और शिणं यूबीन से कड़े मुक़ाबले में 1-3 (6-11 11-9 7-11 8-11) से हार का सामना करना पड़ा।