Begin typing your search above and press return to search.

टेबल टेनिस

World TT Championship: भारतीय पुरुष टीम ने प्री क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह, चीन से होगा अगला मुकाबला

पुरुष टीम के साथ ही भारतीय महिला टीम भी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।

World TT Championship: भारतीय पुरुष टीम ने प्री क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह, चीन से होगा अगला मुकाबला
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 5 Oct 2022 8:20 AM GMT

विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में मंगलवार को हुए मुकाबले में भारतीय पुरुष टीम फ्रांस से हार गई। इस हार के बावजूद टीम ने प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली हैं। भारतीय टीम को फ्रांस ने 3-0 से मात दी।

बता दे भारतीय टीम ने ग्रुप चरण में तीसरे स्थान पर रहने वाली शीर्ष रैंकिंग वाली टीम में से एक के रूप में प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

पहले मैच में भारतीय टीम की ओर से मानव ठक्कर ने दुनिया के 30वें नंबर के एलेक्सिस लेब्रून के खिलाफ शुरुआत की। जहां ठक्कर को की 0-3 (6-11, 8-11, 8-11) से हार मिली। ठक्कर की इस हार ने टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।

जिसके बाद दूसरे मैच में दुनिया के 37वें नंबर के खिलाड़ी जी साथियान को फ्रांस के खिलाड़ी फेलिक्स लेब्रून ने सीधे गेम में 11-4, 11-2, 11-6 से हराकर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया।

वहीं तीसरे मैच में भारतीय टीम के हरमीत देसाई को भी जूल्स रोलैंड के खिलाफ के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। फ्रांस के खिलाड़ी ने उन्हें 11-13, 13-11, 7-11, 11-8, 11-7 से हराया।

और इसी के साथ फ्रांस ने भारत पर जीत से शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं जर्मनी ने दूसरा स्थान हासिल किया जिसने सोमवार को फ्रांस को 3-1 से हराया था।]

जबकि तीसरे स्थान पर रही दो उच्च रैंकिंग वाली टीमों ने शीर्ष 16 टीम के नॉकआउट में दो रिक्त स्थान भरे।

भारतीय टीम का प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंचे का कारण यह है कि इस स्थान के लिए दावा कर रही एक अन्य टीम रोमानिया विश्व रैंकिंग में निचले स्थान पर है। जिस वजह से भारत ने प्री क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम भी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।

फ्रांस से मिली हार के बाद भारत का प्री क्वार्टरफाइनल में सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन से होगा।

Next Story
Share it