Begin typing your search above and press return to search.

टेबल टेनिस

World Table Tennis Championships: साथियान पुरुष और मिश्रित युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में

साथियान और मनिका क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए क्रिस्टीना कलबर्ग और टुल्स मोरेगार्ड की स्वीडिश जोड़ी से भिड़ेंगे

Sathiyan Gnanasekaran and Manika Batra
X

जी साथियानऔर मनिका बत्रा

By

Bikash Chand Katoch

Updated: 22 May 2023 5:01 PM GMT

भारत के जी साथियान ने सोमवार को क्रमश: शरत कमल और मनिका बत्रा के साथ मिलकर विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के पुरुष युगल और मिश्रित युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

साथियान और शरत की जोड़ी ने राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में हंगरी के बेंस मेजोरोस और डेनमार्क के एंडर्स लिंड की जोड़ी को सीधे गेम में 11-5, 11-4, 15-13 से हराया। पहले दो गेम 11-5 और 11-4 से आसानी से जीतने के बाद, भारतीय कॉम्बो ने 3-7 से वापसी करते हुए तीसरा 15-13 से जीत हासिल की।

साथियान ने इसके बाद मनिका के साथ मिलकर एरिक जोटी और लुका कुमाहारा की ब्राजील की जोड़ी के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद 8-11, 11-7, 11-6, 11-6 से जीत दर्ज की। वे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए क्रिस्टीना कलबर्ग और टुल्स मोरेगार्ड की स्वीडिश जोड़ी से भिड़ेंगे।

शरत को हालांकि एकल वर्ग के दूसरे दौर में कोरिया के लीग सेंग सू के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। दुनिया के 56वें नंबर के खिलाड़ी शरत को 33वें नंबर के खिलाड़ी ने 11-4, 13-11, 11-8, 12-10 से हराया। गत राष्ट्रीय चैंपियन श्रीजा अकुला भी महिला एकल में जर्मनी की दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी यिंग हेन के खिलाफ 2-11, 4-11, 2-11, 4-11 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई।

महिला युगल में युवा दीया चितले और श्रीजा अकुला ने चीन की नंबर 1 और 2 सन यिंग्शा और वांग मनु, जो शीर्ष महिला युगल जोड़ी भी हैं, के खिलाफ 0-3 (8-11, 8-11, 11-13) से हारने के बाबजूद शानदार प्रदर्शन किया। भारतीयों ने पहले गेम में 8-8 तक बराबर टक्कर दी और तीसरे गेम में दीया के फोरहैंड से 8-4 की बढ़त भी बना ली, जिससे चीनी जोड़ी को जीतने से पहले परेशानी हुई।

Next Story
Share it