Begin typing your search above and press return to search.

टेबल टेनिस

UTT National Ranking Championship: पुनीत और सुभांक्रिता ने अंडर-15 खिताब जीते

पुनीत ने तमिलनाडु के उमेश कुमार को 4-2 से जबकि शुभांक्रिता ने दिल्ली की सयनिका माजी को 4-0 से पराजित किया

UTT National Ranking Championship: पुनीत और सुभांक्रिता ने अंडर-15 खिताब जीते
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 18 Jan 2023 2:35 PM GMT

पश्चिम बंगाल के पुनीत बिस्वास और नेशनल सेंटर फॉर एक्सीलेंस (एनसीओई), कोलकाता की शुभांक्रिता दत्ता ने वडोदरा समा इंडोर कॉम्प्लेक्स में यूटीटी राष्ट्रीय रैंकिंग चैंपियनशिप में क्रमश: अंडर-15 बालक और बालिका वर्ग के खिताब अपने नाम किये। पुनीत ने तमिलनाडु के उमेश कुमार को 4-2 से जबकि शुभांक्रिता ने दिल्ली की सयनिका माजी को 4-0 से पराजित किया।

बंगाल के खिलाड़ी पुनीत बिस्वास ने खराब शुरुआत की और 1-2 से पिछड़ गया, और तमिलनाडु का खिलाड़ी उमेश पहले और तीसरे गेम में मिली गति को बरकरार नहीं रख सका और चौथा हार गया। मैच पुनीत के पक्ष में गया, जिन्होंने चेन्नई के अपने प्रतिद्वंद्वी के नकारात्मक बिंदुओं को भुनाया। पांचवें और छठे गेम में उमेश ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन पुनीत ने मैच और खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत से उन्हें 19,400 रूपये का नकद पुरस्कार मिला।

एनसीओई की शुभांक्रिता फाइनल में दिल्ली से आत्मविश्वास से भरी सायनिका माजी के खिलाफ पूरी एकाग्रता और दृढ़ संकल्प के साथ बहुत अच्छी साबित हुई और जीत की राशि 19,400 रुपये लेकर घर गई। एनसीओई की खिलाड़ी ने पहला गेम जीतने के बाद बढ़त बना ली और उसकी प्रतिद्वंद्वी गति का मुकाबला नहीं कर सकी क्योंकि शुभांक्रिता ने दूसरे और तीसरे गेम में सयानिका को जल्दी रोकने के मौके का फायदा उठाया। चौथे गेम में सायनिका बहुत करीब आ गई, लेकिन कोलकाता की खिलाड़ी को ख़िताब जीतने से नहीं रोक सकी।

Next Story
Share it