Begin typing your search above and press return to search.

टेबल टेनिस

Ultimate Table Tennis: दबंग दिल्ली ने श्रीजा अकुला को चुना, अरूणा यू मुंबा टीम में

आगामी सत्र अगले महीने 13 से 30 जुलाई तक पुणे के बालेवाड़ी खेल परिसर में होगा

Ultimate Table Tennis: दबंग दिल्ली ने श्रीजा अकुला को चुना, अरूणा यू मुंबा टीम में
X
By

Bikash Chand Katoch

Updated: 3 Jun 2023 9:45 AM GMT

राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता श्रीजा अकुला को अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग (यूटीटी) के चौथे सत्र के लिये शुक्रवार को खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में दबंग दिल्ली ने चुना जबकि यू मुंबा टीम ने दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी नाइजीरिया के कादरी अरूणा को लिया है।

हैदराबाद के नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया के परिसर में आयोजित ड्राफ्ट के दौरान प्रत्येक टीम चार भारतीय खिलाड़ियों - दो पुरुष और इतनी ही महिलाओं - के साथ-साथ एक पुरुष और एक महिला सहित कुछ विदेशी खिलाड़ियों को चुन सकते है।

यूटीटी का तीसरा सीजन 2019 में आयोजित किया गया था, जबकि चौथे संस्करण का आयोजन लंबे अंतराल के बाद किया जा रहा है। आगामी सत्र अगले महीने 13 से 30 जुलाई तक पुणे के बालेवाड़ी खेल परिसर में होगा।

एशियाई खेल 2018 में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरूष टीम के सदस्य एंथोनी अमलराज और हरमीत देसाई के साथ स्पेन के अलवारो रोबल्स को गोवा चैलेंजर्स ने लिया है।

यू मुंबा ने अमेरिका की लिली झांग को चुना, जबकि बेंगलुरु स्मैशर्स ने कजाकिस्तान के किरिल गेरासिमेंको को चुना। मानुष शाह को पुनेरी पल्टन टेबल टेनिस में शामिल किया गया है।

शरत कमल (चेन्नई लायंस), साथियान ज्ञानशेखरन (दबंग दिल्ली), मनिका बत्रा (बेंगलुरू स्मैशर्स) और मानव ठक्कर (यू मुंबा ) को उनकी टीमों ने खिलाड़ियों के ड्राफ्ट से पहले टीम में ही रखने का फैसला किया था।

लियू यांग्ज़ी (ऑस्ट्रेलिया) और बेनेडिक्ट डूडा (जर्मनी) चेन्नई लायंस के लिए दिग्गज अचंता शरत कमल के साथ जुड़ने वाली अन्य खिलाड़ी है। मनिका बत्रा को रिटेन करने के बाद, बेंगलुरु स्मैशर्स ने पोलैंड की नतालिया बाजोर, पोयमंती बैश्य और अंकुर भट्टाचार्जी को शामिल करने से पहले सानिल शेट्टी को टीम में शामिल किया।

सभी टीम:

बेंगलुरू स्मैशर्स: मनिका बत्रा (रिटेन), किरिल गेरासिमेंको (कजाकिस्तान), सानिल शेट्टी, नतालिया बाजोर (पोलैंड), पोयमंती बैश्य, अंकुर भट्टाचार्जी

चेन्नई लायंस: शरत कमल (रिटेन), यांग्ज़ी लियू (ऑस्ट्रेलिया), बेनेडिक्ट डूडा (जर्मनी), सुतीर्था मुखर्जी, पायस जैन, प्राप्ति सेन

दबंग दिल्ली: साथियान ज्ञानशेखरन (रिटेन), श्रीजा अकुला, बारबोरा बालाज़ोवा (स्लोवाकिया) अयहिका मुखर्जी, अनिर्बन घोष, जॉन पर्सन (स्वीडन)

गोवा चैलेंजर्स: सुथासिनी सवेटाबुट (थाईलैंड), हरमीत देसाई, अल्वारो रॉबल्स (स्पेन), टी रीथ रिश्या, क्वित्त्विका सिन्हा रॉय, एंथनी अमलराज

पुनेरी पल्टन टीटीसी: उमर अस्सार (मिस्र), मानुष शाह, अर्चना कामथ, स्नेहित एसएफआर, अनुषा कुटुम्बले, हाना माटेलोवा (चेक गणराज्य)

यू मुंबा टीटी: मानव ठक्कर (रिटेन), लिली झांग (अमेरिका), अरुणा कादरी (नाइजीरिया), दीया चितले, मौमा दास, सुधांशु ग्रोवर

Next Story
Share it