टेबल टेनिस
TT World Rankings: मनिका बत्रा ने हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग, शरत कमल को भी हुआ फायदा
मनिका बत्रा ने महिला वर्ग में 33वां स्थान हासिल किया हैं, जो कि बत्रा के करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हैं।
विश्व टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) गुरुवार को ताजा रैंकिंग जारी की। रैंकिंग के मुताबिक स्टार टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने महिला वर्ग में 33वां स्थान हासिल किया हैं, जो कि बत्रा के करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हैं।
मनिका ने पिछले साल एशियाई कप में ऐतिहासिक कांस्य पदक अपने नाम किया था, और ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला बनी थी। इसके अलावा वह पिछले सप्ताह दोहा में डब्ल्यूटीटी कंटेंडर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची थी।
मनिका के अलावा पुरुष वर्ग की रैंकिंग में अनुभवी शरत कमल दो पायदान का फायदा हुआ है, जिसके बाद वह 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि जी साथियान एक पायदान नीचे 40वें स्थान पर खिसक गए हैं।
युगल स्पर्धा की बात करें तो मनिका और साथियान की मिश्रित युगल जोड़ी दोहा टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंचने के बावजूद एक पायदान नीचे छठे स्थान पर खिसक गई है।