टेबल टेनिस
World Table Tennis Championships: मनिका बत्रा महिला एकल के तीसरे दौर में पहुंची
भारतीय खिलाड़ी ने 11-9, 14-12, 11-4, 11-8 से जीत दर्ज की
![Manika Batra Table Tennis Manika Batra Table Tennis](https://hindi.thebridge.in/h-upload/2023/05/23/46385-manika-batra.webp)
मनिका बत्रा
भारतीय खिलाड़ी मनिका बत्रा ने सिंगापुर की वोंग शिन रु को हराकर मंगलवार को विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के अंतिम-32 दौर में जगह पक्की की।
विश्व रैंकिंग में 39वें स्थान पर काबिज मनिका को दूसरे दौर के मुकाबले में 171वीं रैंक की अपनी प्रतिद्वंद्वी को शिकस्त देने के लिए थोड़ा पसीना बहाना पड़ा। सिंगापुर की खिलाड़ी ने शुरुआती दो गेम में मनिका को कड़ी टक्कर दी लेकिन इस भारतीय खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए 11-9, 14-12, 11-4, 11-8 से जीत दर्ज की।
भारत के लिए एकल प्रतियोगिता में यह सर्वश्रेष्ठ परिणाम है। पुरुष एकल में सोमवार को मैच खेलने वाले शरत कमल टूर्नामेंट से बाहर हो गए, जबकि साथियान को दूसरे दौर (अंतिम 64) में दुनिया के नौवें नंबर के मजबूत खिलाड़ी जर्मनी के डांग किउ के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। साथियान मंगलवार को 6-11, 6-11, 5-11, 7-11 से मैच हार गए।
मनिका और साथियान मंगलवार को ही मिश्रित युगल के प्री-क्वार्टर फाइनल में चुनौती पेश करेंगे। शरत और साथियान बुधवार को पुरुष युगल प्री-क्वार्टर फाइनल खेलेंगे।