टेबल टेनिस
श्रीजा और साथियान ने राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में खिताब जीते
श्रीजा और साथियान दोनों को इस जीत पर 2.75 लाख रूपये मिले
तेलंगाना टेबल टेनिस खिलाड़ी और गत चैंपियन श्रीजा अकुला ने सोमवार को जम्मू विश्वविद्यालय के जिम्नेजियम हॉल में आयोजित 84वीं यूटीटी इंटर-स्टेट सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पश्चिम बंगाल की सुतीर्था मुखर्जी को 4-2 से हराकर अपने एकल खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया।
वहीं पुरूष वर्ग में जी साथियान ने बिना पसीना बहाए दूसरी बार खिताब जीता जिन्होंने हरमीत देसाई को सीधे गेमों में हराया। उन्होंने पिछली बार 2021 में शरत कमल को हराकर खिताब जीता था।
श्रीजा और साथियान दोनों को इस जीत पर 2.75 लाख रूपये मिले।
श्रीजा ने फाइनल 9-11, 14-12, 11-7, 13-11, 6-11, 12-10 से जीता जबकि साथियान ने 11-9, 11-7, 11-8, 11-5 से जीत दर्ज की।
पुरूष युगल में पश्चिम बंगाल के जीत चंद्रा और अंकुर भट्टाचार्य ने तेलंगाना के मोहम्मद अली और वंश सिंघल को हराकर खिताब जीता। महिला युगल में श्रीजा और दिया चितले विजयी रहीं जबकि मिश्रित युगल खिताब मानव ठक्कर और अर्चना कामथ ने जीता।
परिणाम:
महिला एकल: फाइनल: श्रीजा अकुला (आरबीआई) ने सुतिर्था मुखर्जी (पश्चिम बंगाल) को 9-11, 14-12, 11-7, 13-11, 6-11, 12-10 से हराया
महिला युगल: फाइनल: श्रीजा अकुला / दीया चितले (आरबीआई) ने स्वस्तिका घोष / श्रुति अमृते (महाराष्ट्र) को 11-7, 11-7, 8-11, 14-12 से हराया
मिश्रित युगल: फाइनल: मानव ठक्कर/अर्चना कामथ (पीएसपीबी) ने अंकुर भट्टाचार्जी/मौमिता दत्ता (पश्चिम बंगाल) को 11-5, 14-12, 11-3 से हराया
पुरुष एकल: फाइनल: जी साथियान (पीपीबी) ने हरमीत देसाई (पीएसपीबी) को 11-9, 11-7, 11-8, 11-5 से हराया