Begin typing your search above and press return to search.

टेबल टेनिस

खेल रत्न पुरस्कार के लिए शरत कमल का नाम प्रस्तावित

अर्जुन अवार्ड की बात करें तो इसके लिए बैडमिंटन के युवा स्टार लक्ष्य सेन और महिला मुक्केबाज निकहत जरीन सहित 25 खिलाड़ियों के नाम को भेजा गया है।

खेल रत्न पुरस्कार के लिए शरत कमल का नाम प्रस्तावित
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 5 Nov 2022 2:06 PM GMT

भारतीय स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल का नाम खेल रत्न पुरस्कार के लिए दिया गया हैं। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में तीन स्वर्ण पदक हासिल करने वाले शरत कमल के नाम राष्ट्रमंडल खेलों में कुल सात स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक हैं। एशियाई खेलों और एशियन चैंपियनशिप में उन्होंने दो-दो कांस्य जीत हैं। खास बात है कि खेल रत्न पुरस्कार पाने वाले शरत टेबल टेनिस के दूसरे खिलाड़ी हो सकते है। इससे पहले यह पुरस्कार मनिका बत्रा को दिया जा चुका हैं।

वहीं अर्जुन अवार्ड की बात करें तो इसके लिए बैडमिंटन के युवा स्टार लक्ष्य सेन और महिला मुक्केबाज निकहत जरीन सहित 25 खिलाड़ियों के नाम को भेजा गया है। गौरतलब है इस साल अर्जुन अवॉर्ड के लिए किसी क्रिकेटर के नाम की सिफारिश नहीं की गई है। लक्ष्य सेन ने पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में पुरुष एकल का कांस्य पदक जीता था। वह ऑल इंग्लैंड ओपन में उपविजेता भी रहे। वह थॉमस कप में स्वर्ण जीतने वाली पुरुष बैडमिंटन टीम का भी हिस्सा थे। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुष एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता और उन्होंने मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक भी अपने नाम किया। वहीं, मुक्केबाज निकहत जरीन ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था और इससे पहले उन्होंने इस्तांबुल विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।

खेल रत्न पुरस्कार के लिए नाम: अचंता शरत कमल

अर्जुन अवॉर्ड के लिए नाम: सीमा पुनिया (एथलेटिक्स), एल्धोस पॉल (एथलेटिक्स), अविनाश साबले (एथलेटिक्स), लक्ष्य सेन (बैडमिंटन), एचएस प्रणय (बैडमिंटन), अमित पंघाल (मुक्केबाजी), निकहत जरीन (मुक्केबाजी), भक्ति कुलकर्णी (शतरंज), आर प्रज्ञानानंद (शतरंज), दीप ग्रेस एक्का (हॉकी), सुशीला देवी (जूडो), साक्षी कुमारी (कबड्डी), नयन मोनी सैकिया (लॉन बॉल), सागर ओवलकर (मल्लखंब), इलावेनिल वालारिवन (शूटिंग), ओम प्रकाश मिथरवाल (शूटिंग), श्रीजा अकुला (टेबल टेनिस), विकास ठाकुर (वेटलिफ्टिंग), अंशु मलिक (कुश्ती), सरिता मोर (कुश्ती), परवीन (वुशु), मानशी जोशी (पैरा बैडमिंटन), तरुण ढिल्लों (पैरा बैडमिंटन), स्वप्निल पाटिल (पैरा स्विमिंग), जेरलिन अनिका जे (बधिर बैडमिंटन)।

Next Story
Share it