Begin typing your search above and press return to search.

टेबल टेनिस

राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में शरत कमल ने किया कमाल, जीता रिकॉर्ड 10वी बार खिताब

वही महिला एकल फाइनल में श्रीजा अकुला ने मौमा दास को 4-1 से हराकर पहली बार खिताब जीता।

Sharath Kamal and Sreeja Akula
X

शरत कमल और श्रीजा अकुला

By

Amit Rajput

Updated: 26 April 2022 9:15 AM GMT

मेघलाय के शिलॉन्ग में आयोजित 83वीं सीनियर राष्ट्रीय और अंतर राज्य चैम्पियनशिप में स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने कमाल का प्रदर्शन किया। कमल ने फाइनल में जी सत्यन को 4-3 से हराकर रिकॉर्ड 10वी ख़िताब अपने नाम किया। खिताबी मुकाबले में कमल ने जी सत्यन को 7-11, 12-10, 9-11, 7-11, 12-10, 11-9, 11-6 से पराजित किया। इस जीत वे बेहद खुश थे ,उन्होंने मैच के बाद कहा कि दसवां खिताब खास है और पहले खिताब की तरह ही इसे भी मैं हमेशा याद रखूंगा ।

वही महिला एकल फाइनल में श्रीजा अकुला ने मौमा दास को 4-1 से हराकर पहली बार खिताब जीता। वह खिताब जीतने वाली तेलंगाना की पहली खिलाड़ी बन गई। पिछले साल उन्हें फाइनल में मनिका बत्रा ने हराया था।

महिला युगल में रेलवे की श्रीजा और अयिका ने आरएसपीबी की तेकेमे सरकार और प्राप्ती सेन को 3-2 से मात दी। वही पुरूष युगल फाइनल में आरबीआई के सौरव साहा और वेसले डो रोसारियो ने सौम्यजीत घोष और जुबिन कुमार को 3-2 से हराया। मिश्रित युगल में आकाश पाल और प्राप्ती सेन ने हरियाणा के सौम्यजीत घोष और सुहाना सैनी को 3-1 से हराया।

Next Story
Share it