Begin typing your search above and press return to search.

टेबल टेनिस

10 जुलाई से शुरू होगा भारतीय टेबल टेनिस टीम का पुर्तगाल दौरा, शरथ कमल करेगें नेतृत्व

28 जुलाई से शुरू हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों के लिहाज से महत्वपूर्ण दौरा

Sharath Kamal Achanta
X

अचंता शरथ कमल

By

Amit Rajput

Published: 1 July 2022 11:57 AM GMT

28 जुलाई से शुरू होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारत के विभिन्न खेलों की टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में अब भारतीय टेबल टेनिस टीम पुर्तगाल का दौरा करने जा रही है। जहां अनुभवी खिलाड़ी अचंता शरथ कमल दौरे पर 10 सदस्यीय भारतीय टेबल टेनिस टीम की अगुआई करेंगे। टीम में पांच पुरूष और इतनी ही महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं। जिनके साथ दो कोच रमन सुब्रमण्यम और अनिंदिता चक्रवर्ती जायेंगे।

इस दौरे की पुरूष टीम में शरत के अलावा के सानिल शेट्टी, गुणशेखरन साथियान, हरमीत देसाई और मानुष शाह हैं। वही महिला टीम में श्रीजा अकुला, रीथ टेनिसन, मनिका बत्रा, दिया चिताले और स्वस्तिका घोष शामिल हैं। इस दौरे को लेकर खेल मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय की मंजूरी दी।

इस दौरे को लेकर शरत ने भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''हम राष्ट्रमंडल खेलों के लिये तैयारियों के अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं। हम मैच अभ्यास और ट्रेनिंग शिविर के लिये पुर्तगाल जा रहे हैं। टूर के बाद हंगरी में डब्ल्यूटीटी टूर्नामेंट होगा।''

इस दौरे पर चार बार के राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता शरत मिश्रित युगल में श्रीजा अकुला के साथ जोड़ी बनायेंगे। शरत ने पिछले गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में तीन पदक पदक जीते थे।

Next Story
Share it