टेबल टेनिस
अंतर संस्थानिक टेबल टेनिस में ओएनजीसी ने पुरुष और आईओसीएल ने महिला वर्ग का जीता खिताब
पुरुष वर्ग में ओएनजीसी ने आईओसीएल को 3-1 से हराया, वहीं महिला वर्ग में आईओसीएल ने ओआईएल को इसी अंतर से हराया

41वें पीएसपीबी अंतरसंस्थानिक टेबल टेनिस टूर्नामेंट में ओएनजीसी और आईओसीएल ने पुरुष और महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया हैं।
पुरुष वर्ग में ओएनजीसी ने आईओसीएल को 3-1 से हराया, वहीं महिला वर्ग में आईओसीएल ने ओआईएल को भी 3-1 के अंतर से ही मात दी। ओएनजीसी की ओर से हरमीत देसाई ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से स्टार खिलाड़ी शरत कमल को 3-1 (11-2, 10-12, 11-7, 11-2) से हराकर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।
वहीं मानव ठक्कर ने मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन जी साथियान को 3-0 से हराकर आइओसीएल को बराबरी पर ला दिया। जिसके बाद ओएनजीसी ने अगले दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की। एक ओर जहां ए अमलराज ने प्रियांशु भट्टाचार्य को 3-0 (12-10, 11-8, 11-6) से हराया वहीं दूसरी ओर साथियान ने अच्छी वापसी करके शरत कमल को 3-1 (11-8, 5-11, 11-9, 11-7) से शिकस्त दी।
महिलाओं की टीम चैंपियनशिप में कड़ी टक्कर हुई और कुछ रोमांचक खेल देखने को मिले। एक करीबी मुकाबले में, IOCL की अर्चना कामथ ने OIL की अनुभवी मौमा दास को 3-2 से हराया। प्रतिभाशाली युवा यशस्वनी घोरपड़े ने तब अपनी जबरदस्त क्षमता का प्रदर्शन किया जब उन्होंने कृतत्विका सिन्हा रॉय को 3-1 से हराया।
इसके बाद रीथ रिश्या ने आईओसीएल को आगे कर दिया जब उसने त्रिशा गोगोई को 3-1 से हराया। इस स्तर पर, यह महत्वपूर्ण था कि अर्चना कामथ और यशस्विनी घोरपड़े के बीच अगला मैच कैसा होगा।
अर्चना ने जब पहला गेम 11-3 से जीता तो ऐसा लग रहा था कि यह एकतरफा मुकाबला होगा, लेकिन फिर यशस्विनी ने जबरदस्त धैर्य का परिचय देते हुए अगले दो गेम जीत लिए. फिर अर्चना ने अगला गेम 11-8 से जीत लिया, लेकिन निर्णायक अंतिम गेम में यशस्वनी ने उसे 12-10 से हराकर दोनों टीमों के बीच 2-2 से बराबरी कर ली।
इसके बाद अंतिम गेम में कृतत्विका ने मौमा दास को 3-0 से हराकर आईओसीएल को महिला टीम का खिताब बरकरार रखने में मदद की।