टेबल टेनिस
राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह से पहले आयोजित होगी टेबल टेनिस प्रतियोगिता
टेबल टेनिस के अलावा कबड्डी, नेटबॉल, लॉन बाउल और रग्बी भी उद्घाटन समारोह से पहले शुरू होंगे।

मनिका बत्रा
आगामी राष्ट्रीय खेलों की आयोजक समिति ने 30 सितंबर से शुरू हो रहे विश्व चैंपियनशिप को देखते हुए यह फैसला लिया है कि राष्ट्रीय खेलों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता 29 सितंबर को होने वाले उद्घाटन समारोह से पहले आयोजित की जाएगी। जहां मनिका बत्रा, साथियान ज्ञानशेखरन और अचंता शरत कमल जैसे टेबल टेनिस स्टार खेलते हुए नजर आएंगे।
आयोजकों ने जानकारी देते हुए कहा, "चीन के चेंगदू में 30 सितंबर से विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप शुरू हो रही है, इसलिए राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति ने 20 से 24 सितंबर तक सूरत में टेबल टेनिस टूर्नामेंट आयोजित करने का फैसला किया है।"
बयान में कहा गया है कि बहुप्रतीक्षित 36वें राष्ट्रीय खेल 29 सितंबर को उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होंगे। देश के 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के 7000 से अधिक एथलीट अपने-अपने राज्यों का झंडा फहराने के लिए खेलों में भाग लेंगे।
टेबल टेनिस के अलावा कबड्डी, नेटबॉल, लॉन बाउल और रग्बी भी उद्घाटन समारोह से पहले शुरू होंगे।
बता दें पारंपरिक भारतीय खेल खो-खो, योगासन और मल्लखंबा इस साल राष्ट्रीय खेलों में शामिल किए गए हैं।