Begin typing your search above and press return to search.

टेबल टेनिस

राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह से पहले आयोजित होगी टेबल टेनिस प्रतियोगिता

टेबल टेनिस के अलावा कबड्डी, नेटबॉल, लॉन बाउल और रग्बी भी उद्घाटन समारोह से पहले शुरू होंगे।

Manika Batra Table Tennis
X

मनिका बत्रा

By

Pratyaksha Asthana

Published: 12 Sep 2022 4:01 PM GMT

आगामी राष्ट्रीय खेलों की आयोजक समिति ने 30 सितंबर से शुरू हो रहे विश्व चैंपियनशिप को देखते हुए यह फैसला लिया है कि राष्ट्रीय खेलों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता 29 सितंबर को होने वाले उद्घाटन समारोह से पहले आयोजित की जाएगी। जहां मनिका बत्रा, साथियान ज्ञानशेखरन और अचंता शरत कमल जैसे टेबल टेनिस स्टार खेलते हुए नजर आएंगे।

आयोजकों ने जानकारी देते हुए कहा, "चीन के चेंगदू में 30 सितंबर से विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप शुरू हो रही है, इसलिए राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति ने 20 से 24 सितंबर तक सूरत में टेबल टेनिस टूर्नामेंट आयोजित करने का फैसला किया है।"

बयान में कहा गया है कि बहुप्रतीक्षित 36वें राष्ट्रीय खेल 29 सितंबर को उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होंगे। देश के 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के 7000 से अधिक एथलीट अपने-अपने राज्यों का झंडा फहराने के लिए खेलों में भाग लेंगे।

टेबल टेनिस के अलावा कबड्डी, नेटबॉल, लॉन बाउल और रग्बी भी उद्घाटन समारोह से पहले शुरू होंगे।

बता दें पारंपरिक भारतीय खेल खो-खो, योगासन और मल्लखंबा इस साल राष्ट्रीय खेलों में शामिल किए गए हैं।

Next Story
Share it