Begin typing your search above and press return to search.

टेबल टेनिस

राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय टेबल टेनिस की संभावित टीम की हुई घोषणा, कई दिग्गज खिलाड़ियों को मिली जगह

टीम की घोषणा दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति के सदस्य एसडी मुदगिल ने की

Sharath Kamal and Manika Batra
X

शरत कमल और मनिका बत्रा  

By

Amit Rajput

Updated: 10 May 2022 3:47 PM GMT

इस साल होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय टेबल टेनिस के 16 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा कर दी गई। जहां पुरूष टीम टीम में मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन शरत कमल और जी साथियान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी गई। वहीं महिला टीम में पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला जैसी खिलाड़ियों को जगह दी गई है। टीम की घोषणा दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति के सदस्य एसडी मुदगिल ने की।

वही आपको बता दें कि भारतीय टेबल टेनिस संघ के संचालन की खराब स्थिति को देखते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने फरवरी में सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति गीता मित्तल की अध्यक्षता वाली सीओए का गठन किया था। जहां कई पूर्व खिलाड़ियों को शामिल किया गया था। सीओए के सदस्य पूर्व एथलीट मुदगिल ने टीम की घोषणा करते हुए कहा कि 23 मई से 30 मई तक प्रशिक्षण शिविर पूरा होने के बाद जुलाई -अगस्त में होने वाले इन खेलों के लिए अंतिम टीम की घोषणा की जाएगी। पहली बार प्रशिक्षण शिविर बेंगलुरु स्थित 'पादुकोण-द्रविड़ सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस' में आयोजित किया जायेगा।

आगे उन्होंने कहा कि हमारे एथलीटों का प्रदर्शन भी पिछले कुछ समय से उत्साहजनक रहा है। उनसे हमें राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों (स्थगित) और ओलंपिक 2024 में काफी उम्मीदें हैं। हम टेबल टेनिस खेल को देश के कोने-कोने तक ले जाना चाहते हैं। हमारा ध्यान प्रशासन को पारदर्शी बनाने पर भी है। न्यायमूर्ति गीता मित्तल उस मोर्चे पर बहुत सक्रिय रही हैं। हमारे एथलीटों का प्रदर्शन भी पिछले कुछ समय से उत्साहजनक रहा है। उनसे हमें राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों (स्थगित) और ओलंपिक 2024 में काफी उम्मीदें हैं।

पुरुष टीम - जी साथियान, शरत कमल, मानुष शाह, स्नेहित फिदेल रफीक, मानव ठक्कर, हरमीत देसाई, सानिल शेट्टी, अनिर्बान घोष ।

महिला टीम - मनिका बत्रा, अर्चना कामथ, श्रीजा अकुला, रीथ ऋषि, सुतीर्था मुखर्जी, अहिका मुखर्जी, दीया चितले, स्वास्तिका घोष

Next Story
Share it