Begin typing your search above and press return to search.

टेबल टेनिस

टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने हासिल की करियर की बेस्ट रैंकिंग, पुरुषों में साथियान सर्वश्रेष्ठ भारतीय

अगर पुरुषों की बात करे तो शीर्ष 100 में भारत के जी साथियान 34वें स्थान और अचंता शरत कमल 37वे पायदान पर मौजूद है

Manika Batra Table Tennis
X

मनिका बत्रा

By

Amit Rajput

Updated: 3 May 2022 5:08 PM GMT

भारत की दिग्गज टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने हाल ही में जारी अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ की रैंकिंग में अपनी करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की। वे इस समय महिला एकल में 10 स्थान की छलांग लगाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ 38वीं रैंकिंग पर पहुंच गयी है। जबकि जी साथियान 34वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय खिलाड़ी हैं। वही भारत के अनुभवी खिलाड़ी अचंता शरत कमल की रैंकिंग में सुधार हुआ है, वे ताज़ा रैंकिंग में 37वे पायदान पर मौजूद है।

वही अगर पुरुषों के शीर्ष 100 खिलाड़ियों की बात करे तो शीर्ष 100 में भारत के जी साथियान 34वें स्थान और अचंता शरत कमल 37वे पायदान पर मौजूद है, इनके कोई अलावा कोई भी अन्य भारतीय खिलाड़ी इस शीर्ष 100 में शामिल नहीं है।

वही महिला वर्ग में अर्चना कामत 26 स्थान की लंबी छलांग के साथ 66वें स्थान पर पहुंच गई हैं। युवा श्रीजा अकुला को भी नवीनतम रैंकिंग में 39 स्थान का फायदा हुआ है और वह अब दुनिया की 68वें नंबर की खिलाड़ी हैं। रीत टेनिसन ने भी शीर्ष 100 खिलाड़ियों की सूची में पहली बार जगह बनाई है। उन्हें 197 स्थान का फायदा हुआ है और वह 97वें पायदान पर हैं।

इसके अलावा पुरुष युगल में साथियान और हरमीत देसाई की विश्व रैंकिंग 28वीं है जबकि साथियान और शरत 35वें पायदान पर हैं। महिला युगल में मनिका और अर्चना दुनिया की चौथे नंबर की जोड़ी हैं। सुतीर्था मुखर्जी और आयहिका मुखर्जी की जोड़ी 29वें स्थान पर है। मिश्रित युगल में मनिका और साथियान विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज हैं जबकि मानव ठक्कर और अर्चना की जोड़ी 22वें स्थान पर है।

Next Story
Share it