Begin typing your search above and press return to search.

टेबल टेनिस

अंतर संस्थानिक टेबल टेनिस के फाइनल में शरत का सामना साथियान से

ओएनजीसी के साथियान ने टीम के अपने साथी सौरभ साहा को आसानी से 4-0 से हराया

Sharath Kamal and G Sathiyan
X

शरत कमल और जी साथियान

By

Bikash Chand Katoch

Published: 21 April 2023 8:09 AM GMT

भारत के शीर्ष दो पुरुष टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल और जी साथियान पीएसपीबी अंतर संस्थानिक टेबल टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल फाइनल में भिड़ेंगे।

आईओसीएल के अनुभवी शरत ने सेमीफाइनल में प्रतिभावान युवा खिलाड़ी अंकुर भट्टाचार्य के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बेस्ट ऑफ सेवन फ्रेम का मुकाबला 4-1 (6-11 11-9 11-9 11-7 11-8) से जीता। एक अन्य सेमीफाइनल में गत राष्ट्रीय चैंपियन ओएनजीसी के साथियान ने टीम के अपने साथी सौरभ साहा को आसानी से 4-0 (11-8, 11-8, 11-6, 11-8) से हराया। सौरव ने पहले सानिल शेट्टी और मानव ठक्कर को हराया था। अंकुर ने प्री-क्वार्टरफाइनल में हरमीत देसाई को 4-3 से हराकर प्रियानुज भट्टाचार्य और सार्थ मिश्रा को हराया।

महिला सेमीफाइनल में ओआईएल की यशस्विनी घोरपड़े ने ओएनजीसी की दिव्या देशपांडे को कड़े मुकाबले में 4-2 (11-4, 11-8, 3-11, 3-11, 11-6, 11-9) से हराया। दिव्या ने क्वार्टरफाइनल में अर्चना कामथ को 4-3 से हराया था। यशस्विनी फाइनल में आईओसीएल की टी रीत रिष्या से भिड़ेंगी जिन्होंने टीम की अपनी साथी जेनिफर वर्गीज को बेहद कड़े मुकाबले में 4-3 से शिकस्त दी। जेनिफर ने सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते में अंकिता दास और मौमा दास को पछाड़ा था।

Next Story
Share it