टेबल टेनिस
गुजरात में शुरू होगी टेबल टेनिस की गुजरात सुपर लीग, आईपीएल की तर्ज पर हुआ ऑक्शन
गुजरात सुपर लीग जून के अंत में अहमदाबाद में होगी। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेगी
देश में जब से क्रिक्रेट की टी20 लीग शुरू हुई है तब के बाद से देश में कई अन्य खेलों की लीग भी देश में शुरू हो गई है। अब देश में जल्द ही एक और लीग शुरू होने वाली है। यह लीग टेबल टेनिस की लीग होने वाली है। इस लीग का आयोजन गुजरात स्टेट टेबल टेनिस क्लब करने जा रहा है। गुजरात सुपर लीग जून के अंत में अहमदाबाद में होगी। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेगी। जिसके लिए बुधवार को गुजरात में आईपीएल की तर्ज पर ऑक्शन का आयोजन किया गया।
ऑक्शन में हर फ्रेंचाइजी के पास 2.75 लाख रुपए का पर्स था और हर टीम में अधिकतम 7 खिलाड़ी हो सकते थे। ऑक्शन में वडोदरा के बाएं हाथ के मानुष का बेस प्राइज 30 हजार रु. था। वे करीब चार गुना महंगे बिके। उन्हें आणंद के टॉप नॉच अचीवर्स ने 1.11 लाख में खरीदा। वहीं, तेलंगाना की श्रीजा अकुला महिला में सबसे महंगी बिकीं। नेशनल चैंपियन श्रीजा का बेस प्राइज 30 हजार था। उन्हें भयानी स्टार्स ने 96 हजार में खरीदा था।
टीमें इस प्रकार हैं- भयानी स्टार्स (भावनगर), कटारिया किंग्स (अहमदाबाद), मल्टीवेट मार्वल्स (अहमदाबाद), द वर्ल्ड रॉयल्स (गांधीनगर), शामल स्क्वाड (सूरत), ताप्ती टाइगर्स (सूरत), टॉप नॉच अचीवर्स (आणंद), विनएशिया डैजलर्स (कच्छ)।
ऑक्शन के बाद टीमें
टेबल टर्नर्स: सीनियर वर्ग में हर्ष शाह, ईशान अग्रवाल, मिलिंद जैन, परी राठौर, एकांत सोलंकी और जूनियर वर्ग में रौनक, शुभ, प्रिया, तन्मय, इशित।
रायल स्मैशर्स: सीनियर में अंश राजपूत, अभिषेक सारस्वत, पलाश वी. सिंह, हृदयांशी झा, गौरव खंडेलवाल और जूनियर में अर्चित, केशव खंडेलवाल, सृष्टि गर्ग, प्रेरक, कयान।
महारानी रायल: सीनियर में शुभम खंडेलवाल, अंकित मोहन, उमेर खान, वर्तिका भारत, अनुभव अग्रवाल और जूनियर में नैतिक गोयल, स्वरित गर्ग, उर्वी सिंह, कृष्णा दौनेरिया, शौर्य।
टीटी एवेंजर्स: सीनियर में विशाल शेरा, हर्ष गुप्ता, साहिल गुप्ता, श्रेया गोयल, अनुज अग्रवाल और जूनियर में माधव जैन, प्रियांश, अंशिता गोयल, अयान, तन्मय।
डोमिनेटर्स टीटी: प्रतीक नारायण, श्री सारस्वत, यश बंसल, हेमू शर्मा, शिवम अग्रवाल और जूनियर में यज्ञ सिंह, चितवन लाहौटी, गौरी, तनिष्क, दृति कूल मून लायंस: सीनियर में ईशान अग्रवाल, शिवम
कूल मून लायंस: सीनियर में ईशान अग्रवाल, शिवम सेठ, अभय सरोज, सुहानी अग्रवाल, शिवम गुप्ता और जूनियर में ललित गौतम, जय, पुहू, कनव,पहल।