टेबल टेनिस
Commonwealth Games 2022: मनिका-साथियान और शरत-अकुल की जोड़ी ने युगल स्पर्धा के प्री क्वार्टरफाइनल में बनाई अपनी जगह
मनिका साथियान की जोड़ी के अलावा मिश्रित युगल स्पर्धा में अचंता शरत कमल और अकुल श्रीजा की जोड़ी ने भी प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं।
बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और साथियान गणानाशेखरन की जोड़ी मिश्रित युगल स्पर्धा में सेशेल्स के क्रेया मिक और सिनॉन लौरा की जोड़ी को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। भारतीय जोड़ी ने विरोधी जोड़ी को 11-1, 11-3, 7-1 से हराकर मुकाबला जीता ऑफ प्री क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बना ली हैं।
मनिका साथियान की जोड़ी के अलावा मिश्रित युगल स्पर्धा में अचंता शरत कमल और अकुल श्रीजा की जोड़ी ने भी प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं, उन्होंने राउंड ऑफ 32 में इंग्लैंड की कैचकार्ट ओवेन और अर्ली सोफी की जोड़ी को 3-0 से हरा दिया। पहला गेम भारतीय जोड़ी ने पहला गेम 11-7 से, दूसरा गेम 11-8 से और तीसरा गेम 11-9 से जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इसके अलावा पुरुष युगल स्पर्धा में अचंता शरत कमल और साथियान की जोड़ी प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। राउंड ऑफ 32 में इस जोड़ी ने जोएल एलेने और जोनाथन वान लांगे की जोड़ी को 3-0 से हराया। वहीं स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा महिला एकल मुकाबले के प्री- क्वार्टर फाइनल में भी पहुंच गई हैं। मनिका ने कनाडा की चिंग नेम फू को 4-0 से हराया।
मनिका के अलावा महिला एकल में श्रीजा अकुला और रीथ रिश्या राउंड ऑफ 32 में अपने-अपने मैच जीतने में कामयाब रहीं। श्रीजा ने मलेशिया की केरेन लीन को 12-10, 12-10, 4-11, 11-8, 11-8 से हरा दिया। वहीं, रीथ ने चार्लेट बार्डस्ले को 11-8, 10-12, 11-6, 12-10, 11-3 से हरा दिया। दोनों खिलाड़ी महिला सिंगल्स में राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई हैं।