टेबल टेनिस
Commonwealth Games 2022: भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम पहुंची क्वार्टरफाइनल में, दूसरे ग्रुप मैच में फिजी को दी 3-0 से शिकस्त
मणिका बत्रा ने कार्लोन ली को 11-2, 11-4 और 11-2 से हराया

भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने शुक्रवार को लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिन में दूसरी जीत हासिल की। टीम ने शुक्रवार को फिजी को 3-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। भारत के सभी खिलाड़ियों ने मैच में शानदार प्रदर्शन दिखाया।
फिजी के खिलाफ मैच में दिया चितले और श्रीजा अकुला की जोड़ी उतरी। जिन्होंने पहले मैच में फिजी की जोड़ी को 11-8,11-3 और 11-5 से शिकस्त दी और भारत को 1-0 से बढत दिलाई।
इसके बाद भारत की स्टार खिलाड़ी मणिका बत्रा मैदान में उतरी। उन्होंने कार्लोन ली को 11-2, 11-4 और 11-2 से हराया और मैच में भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई।
इसके बाद तीसरे मैच में भारत की श्रीजा अकुला ने शानदार प्रदर्शन किया और फिजी की ग्रेस को 11-7,11-2 और 11-1 से पटखनी देकर भारत को 3-0 से मैच जीता दिया। इस जीत के साथ भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम अब खेलों के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।