टेबल टेनिस
Commonwealth Games 2022: मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला महिला एकल के क्वार्टरफाइनल में पहुंची, शरत-साथियान की जोड़ी को भी मिली जीत
भारत की मनिका बत्रा और दिया पराग की जोड़ी ने भी सीधे गेम्स में जीत हासिल की और क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मिनयुंग को 4-0 से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
मनिका के साथ ही महिला एकल में श्रीजा अकुला ने भी वेल्स की चारलॉट कैरी को 8 - 11, 11 - 7, 12 - 14, 9 - 11, 11 - 4, 15 - 13, 12-10 के अंतर से मात दी। यह मैच पूरे साथ गेम तक चला जहां कैरी ने तीन सेट जीते और श्रीजा अकुला ने चार सेट जीतकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बना ली हैं।
वहीं टेबल टेनिस की पुरुष युगल स्पर्धा में शरत कमल और साथियान की जोड़ी ने बांगलादेश के रमहिमलियान और मोहुतसिन अहमद को 11-6, 11-1, 11-4 के अंतर से हराया है। इसके साथ ही भारतीय जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।
शरत-साथियान की जोड़ी के अलावा पुरुष युगल में भारत के हरमीत देसाई और सनिल शेट्टी की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को 3-1 से हराया और क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
महिला युगल स्पर्धा की बात करे तो भारत की मनिका बत्रा और दिया पराग की जोड़ी ने सीधे गेम्स में जीत हासिल की और क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय जोड़ी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की जोड़ी को 3-0 से हराया।
वहीं महिला एकल मुकाबले में भारत की रीथ टेनिसन को हार का सामना करना पड़ा है। रीथ को सिंगापुर की तेनवेई ने 11-2, 11-4, 9-11, 11-3, 11-4 से हराया।