टेबल टेनिस
Commonwealth Games 2022: भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने जीता देश के लिए पांचवा स्वर्ण पदक
फाइनल मुकाबले में भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने सिंगापुर की टीम को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया हैं।

राष्ट्रमंडल खेलों में 11 पदक जीतने के बाद भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने भारत की झोली में एक और पदक डाल दिया हैं। फाइनल मुकाबले में भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने सिंगापुर की टीम को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया हैं। इसी के साथ बर्मिंघम खेलों में यह भारत का पांचवां स्वर्ण पदक हैं।
भारत की ओर से युगल मुकाबले में हरमीत देसाई और साथियान की जोड़ी ने सिंगापुर के योंग और येव पांग की जोड़ी को 13-11, 11-7, 11-5 से हराकर जीत हासिल की। जिसके बाद भारतीय टीम ने सिंगापुर पर 1-0 की बढ़त बना ली।
युगल मुकाबले की जीत के बाद दूसरे मैच में खेलने उतरे भारत के अंचत शरत कमल को असफलता हाथ लगी। उन्हें झे यू चेऊ ने 7-11, 14-12, 3-11, 9-11 से हरा दिया। और मुकाबला 1-1 की बराबरी पर हो गया।
भारत को दूसरे एकल मुकाबले में दमदार वापसी की जरूरत थी, जहां जी साथियन इस मैच के लिए उतरे लेकिन पहले ही मैच में वह हार गए, इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और अगले तीनों गेमों में जोरदार वापसी करते हुए 3-1 से मैच जीता और भारत की बढ़त को 2-1 कर दिया।