टेबल टेनिस
यूएस ओपन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हारे मुदित दानी, कांस्य से किया संतोष
भारतीय राष्ट्रीय स्तर के टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी को यूएस ओपन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें युगल वर्ग के सेमीफाइनल में जापान की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही उन्हें इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
मुदित कनाडा के मार्को मेदुजदुरोक के साथ खेल रहे थे। यह जोड़ी जापान के हिरोमित्सु कासासारा और फुजमुरा टोमोया को कड़ी टक्कर देने में नाकाम रहे और 0-4 (4-11, 3-11, 5-11, 7-11) से हार कर कांस्य तक ही सीमित रह गए। इससे पहले हुए क्वार्टर फाइनल में मुदित और मेदुजुगोराक की जोड़ी ने नेतियान ये और सी झियागो की जोड़ी को 4-2 (11-9, 6-11, 11-6, 8-11, 11-9, 11-9) से हराया।
20 साल के मुदित का यह किसी अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) टूर्नामेंट में सीनियर स्तर पर पहला पदक है। इस प्रतियोगिता के बाद मुदित अंडर-21 रैंकिंग में 199 स्थान की छलांग लगाने में सफल रहे हैं। वह 285 से अब 86वें स्थान पर आ गए हैं। मुदित ने कहा "यह मेरे लिए यह विशेष जीत है क्योंकि यह मेरा आईटीटीएफ के सीनियर स्तर पर यूएस ओपन जैसे टूर्नामेंट में पहला पदक है। इससे मुझे लगातार कड़ी मेहनत करने की प्ररेणा मिलेगी। मैं इसके लिए एमपी सिंह और टीटीएफआई का शुक्रिया अदा करता हूं।"
मुदित ने अपने जोड़ीदार मेदुजुगोराक के साथ इस प्रतियोगिता में कई शानदार जीतें हासिल की हैं। इस जोड़ी ने अमेरिका के तिनयारुई झांग और वांग झे को 17-15, 11-4, 10-12, 11-6 से मात देकर विजयी शुरुआत की। इसके बाद इस जोड़ी ने पोर्टे रिको के बिरेली बुंधओं को कड़े मुकाबले में 11-6, 11-5, 10-12, 11-8 से हराया।