टेबल टेनिस
टेबल टेनिस विश्व कप: साथियान ज्ञानसेकरन ने प्री क्वार्टरफाइनल में किया प्रवेश

भारतीय पैडलर साथियान ज्ञानसेकरन ने चीन में खेले जा रहे विश्व कप के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने अपने पहले मैच में फ़्रांस के साइमन गौजी को 4-3 से हराया जबकि दूसरे मैच में डेनमार्क के जोनाथन ग्रोथ को 4-2 से हराकर नॉकऑउट मुकाबलों में प्रवेश किया है। गौरतलब है कि साथियान का यह पहला टेबल टेनिस विश्व कप है और वह इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं।
इससे पहले साथियान ने विश्व कप ग्रुप स्टेज के अपने पहले मैच में फ्रांस के साइमन गौजी को 4-3(11-13, 9-11, 11-8, 14-12, 7-11, 11-5, 11-8) से हराया था। साइमन के खिलाफ साथियान ने अपने शुरुआती दो गेम हार गये थे। दबाव की घड़ी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और मैच को अपने नाम किया।
26 वर्षीय साथियान ने अपने ग्रुप स्टेज के दूसरे मुकाबले में डेनमार्क के जोनाथन ग्रोथ को 4-2 (11-3, 12-10, 7-11, 16-14, 8-11, 11-8) से हराकर नॉकऑउट स्टेज में प्रवेश किया। इससे पहले साथियान और जोनाथन ग्रोथ के बीच तीन मुकाबले खेले गये थे जिनमें तीनों बार ग्रोथ को जीत मिली थी, लेकिन विश्व कप में उन्होंने जीत हासिल की। विश्व में 30वीं रैंकिंग प्राप्त साथियन को विश्व कप में 17वीं सीड दी गई है।