Begin typing your search above and press return to search.

टेबल टेनिस

टेबल टेनिस विश्व चैंपियनशिप : साथियन-अर्चना की जोड़ी मिश्रित युगल के अंतिम 16 में

टेबल टेनिस विश्व चैंपियनशिप : साथियन-अर्चना की जोड़ी मिश्रित युगल के अंतिम 16 में
X
By

Anshul Chavhan

Updated: 11 April 2022 8:24 AM GMT

साथियन ग्नानासेकरण और अर्चना गिरीश कामथ की जोड़ी ने हंगरी के शहर बुडापेस्ट में हो रही विश्व चैंपियनशिप के मिश्रित युगल वर्ग में अंतिम 16 में जगह बना ली है, उन्होंने Round of 32 में स्पेन के अल्वारो रॉबल्स और गेलिया ड्वॉर्क को 11-9 11-4 11-8 11-13 11-9 से हराया। इससे पूर्व Round of 64 में उन्होंने नेदरलैंड के लॉरेंस ट्रॉमेर और ब्रिट एर्लेंड को 11-8 14-12 11-9 11-3 से हराया था। Round of 16 में अर्चना-साथियन का सामना दक्षिण कोरिया के ली सांगसू और जिओन जिही से होगा। शरथ कमल अचंता और मनिका बत्रा की जोड़ी को Round of 64 में पोलैंड के मारेक बडोवस्की और नतालिया बेजर की जोड़ी ने 14-12 6-11 5-11 6-11 3-11 से हराया।

शरथ कमल और साथियन की जोड़ी को पुरुष युगल के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। ईरान के नीमा अलामिया और नौशाद अलामिया की जोड़ी ने Round of 64 में भारतीय जोड़ी को 9-11 11-6 8-11 11-4 11-9 11-9 से हराया। मानव ठक्कर और अमलराज अन्थोनी की जोड़ी को भी Round of 64 से ही बाहर होना पड़ा, उन्हें सिंगापुर के च्यु झे यु क्लारेंस और पोह शाओ फेंग एथान ने 6-11 11-8 11-8 11-4 11-5 से हराया।

महिला युगल में अर्चना और मनिका की जोड़ी ने Round of 32 में जगह बना ली है, उन्होंने पहले दौर में ग्रीस की कोंस्टाटिना पैरिडी और एकाटेरिनि को 11-5 11-6 11-6 11-7 से सीधे गेम्स में हराया, अगले दौर में उनका सामना जापान की होनोका हाशिमोतो और हितोमि सातो से होगा। दूसरी ओर मधुरिका पाटकर और सुतीर्था मुखर्जी को पहले ही दौर में स्पेन की मरिया शियो और कनाडा की झांग मो ने 11-2 6-11 15-13 11-8 11-8 से हराया।

इससे पूर्व मानव ठक्कर ने इटली लिओनार्डो मुट्टी के खिलाफ अपना प्रीलिम्स मैच 11-5 11-7 8-11 14-16 11-8 6-11 11-5 से जीतते हुए पुरुष एकल के Round of 128 में जगह बनायीं। साथियन और शरत कमल को पहले से ही Round of 128 में एंट्री मिल चुकी है। अमलराज अन्थोनी को प्रीलिम्स मैच में इंग्लैंड के टॉम जार्विस के हाथो कड़े मुकाबले में 11-7 11-9 9-11 6-11 11-9 9-11 11-3 से हार झेलनी पड़ी। इससे पूर्व मानव और अमलराज ने अपने अपने ग्रुप स्टेज में दो-दो मैच जीतकर प्रीलिम्स में जगह बनायीं थी।

Round of 128 में शरथ कमल का सामना उज़्बेकिस्तान के ज़ोखिद कंजेव से, साथियन का बेल्जियम के रोबिन दावोस और मानव का ऑस्ट्रिया के रोबर्ट गार्डस से होगा।

महिला एकल वर्ग में चारो भारतीय खिलाड़ियों ने मैन राउंड में जगह बना ली है। मनिका को Round of 128 में सीधे एंट्री मिली थी, वही मधुरिका, सुतीर्था और अर्चना ने ग्रुप स्टेज में अपने-अपने दोनों मैच जीतते हुए मैन राउंड में जगह बनायीं। Round of 128 में मनिका का सामना से सर्बिया की एंड्रिया तोडोरोविच, सुतीर्था का जर्मनी की सैबिन विंटर से, अर्चना का एजिप्ट की दिन मशरफ़ से और मधुरिका का सामना ऑस्ट्रिया की एमेली सोला से होगा ।

Next Story
Share it