Begin typing your search above and press return to search.

तैराकी

सिंगापुर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में भारतीय तैराकों ने की जबरदस्त शुरुआत, पहले दिन जीते 3 स्वर्ण सहित 5 पदक

तैराक मिहिर आंब्रे ने 50 मीटर बटरफ्लाई जबकि अनीष गौड़ा ने 800 मीटर फ्रीस्टाइल का खिताब जीता

Srihari Nataraj swimming
X

श्रीहरि नटराज

By

Amit Rajput

Published: 24 Jun 2022 3:10 PM GMT

गुरुवार से सिंगापुर में शुरू हुई राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में भारत की अच्छी शुरूआत रही। चैंपियनशिप के पहले दिन भारत के तैराकों ने देश के लिए तीन स्वर्ण सहित पांच पदक जीते। जिसमें तैराक मिहिर आंब्रे ने 50 मीटर बटरफ्लाई जबकि अनीष गौड़ा ने 800 मीटर फ्रीस्टाइल का खिताब जीता। वही श्रीहरि नटराज ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

चैंपियनशिप में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक ओलंपिक मानक समय में जगह बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज ने जीता। जिन्होंने ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में धूम मचा दी, जब उन्होंने 55.32 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इसके बाद महिलाओं की 100 मीटर बैकस्ट्रोक में माना ने 1:04.47 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक जीता।

वही एंब्रे ने 24.66 सेकेंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ 50 मीटर बटरफ्लाई जीता, जबकि गौड़ा ने 8:14.08 सेकेंड के समय के साथ 800 मीटर फ्रीस्टाइल में सर्वोच्च स्थान हासिल किया। इसके बाद शिवा श्रीधर ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक में 57.58 सेकेंड के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया जिससे भारत ने गुरुवार को तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक से कुल पांच पदक जीते।

Next Story
Share it