Begin typing your search above and press return to search.

तैराकी

भारत के आर्यन जून ने दुबई में तैराकी में दिखाया कमाल, एपैक्स तैराकी प्रतियोगिता में जीते 5 स्वर्ण पदक

Aryan Joon Swimming
X

आर्यन जून

By

Amit Rajput

Updated: 24 May 2022 11:21 AM GMT

दुबई में आयोजित दूसरी एपैक्स तैराकी प्रतियोगिता में देश के तैराक लगातार कमाल दिखा रहे है। जहां बहादुरगढ़ के एच.एल. सिटी स्थित जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल के छात्र आर्यन जून ने दुबई में हुई दूसरी एपैक्स तैराकी कम्पिटिटिव प्रतियोगिता में 5 स्वर्ण पदक हासिल किए हैं। आपको बता दे की इस प्रतियोगिता का आयोजन 21 और 22 मई को दुबई के हमदान स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में किया गया था। प्रतियोगिता में आर्यन के अलावा भी भारत के कई तैराकों ने हिस्सा लिया था।

आर्यन जून ने 28.85 सैकेंड्स के साथ 50 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक जीता, वहीं 100 मीटर फ्री स्टाइल का स्वर्ण पदक 1 मिनट 6 सैकेंड्स और 44 माइक्रो सैकेंड्स के साथ जीता है। आर्यन जून ने 50 मीटर बैक स्ट्रॉक 35.63 और 100 मीटर बैक स्ट्रॉक में 1.16.84 सैकेंडस के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया है। 50 मीटर बटरफ्लाई में भी 31.85 सैकेंड्स के साथ अपना पांचवा स्वर्ण पदक हासिल किया।

आर्यन जून की इस उपलब्धि पर स्वीमिंग फैडरेशन ऑफ इंडिया के सहसचिव अनिल खत्री और जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल की निदेशिका शैलजा जून ने भी खुशी जताई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Next Story
Share it