तैराकी
Commonwealth Games 2022: तैराक श्रीहरि नटराज ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक के फाइनल में बनाई अपनी जगह
श्रीहरि अपनी हीट में चौथे और कुल सातवें स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचे हैं।
बर्मिंघम में खेले जा रहे राष्ट्रमंडल खेलों में शुक्रवार को भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत की एक अच्छी शुरुआत की हैं।
बैडमिंटन, टेबल टेनिस, महिला हॉकी, स्क्वाश आदि खेलों में जीत के बाद भारत को तैराकी में भी सफलता मिली हैं। भारत के स्टार युवा तैराक श्रीहरि नटराज ने राष्ट्रमंडल खेलों के पहले दिन 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के सेमीफाइनल में 54.55 सेकंड का समय लगाकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं।
श्रीहरि अपनी हीट में चौथे और कुल सातवें स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचे हैं।
इससे पहले 21 वर्ष के नटराज ने इससे पहले अपनी हीट में 54.68 सेकंड का समय निकालकर सेमीफाइनल में जगह बनाकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।
वहीं भारतीय तैराक साजन प्रकाश और पहली बार खेल रहे कुशाग्र रावत को निराशा हाथ लगी हैं। दोनो ही तैराक अपने अपने वर्ग के सेमीफाइनल्स में नहीं पहुंच पाए। प्रकाश पुरूषों की 50 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में अपनी हीट में आठवें स्थान पर रहे।
जबकि कुशाग्र पुरूषों की 400 मीटर फ्रीस्टाइल में 3:57.45 सेकंड का समय निकालकर अपनी हीट में आखिरी स्थान पर जगह बना पाए।