सर्फिंग
अंतरराष्ट्रीय सर्फ ओपन मामल्लापुरम में 14 अगस्त से
अंतरराष्ट्रीय सर्फ ओपन डब्ल्यूएसएल क्यूएस 3000 प्रतियोगिता है जिसमें 12 से 14 देशों के 80 से 100 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे

विश्व सर्फिंग लीग (डब्यूएसएल) का हिस्सा अंतरराष्ट्रीय सर्फ ओपन का आयोजन भारत में पहली बार मामल्लापुरम में 14 से 20 अगस्त तक किया जाएगा।
प्रतियोगिता के आयोजन की घोषणा करते हुए मंगलवार को तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि यह खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में राज्य सरकार का एक और कदम है और इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता से भारतीय खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिलेगा।
उदयनिधि ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सर्फिंग ओलंपिक खेल है इसलिए यह प्राथमिकता बन गया है। यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हमारे खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने और हमारे देश को गौरवांवित करने का शानदार मंच देगा।’’
भारतीय सर्फिंग महासंघ और तमिलनाडु सर्फिंग महासंघ के अध्यक्ष अरूण वासु ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सर्फ ओपन डब्ल्यूएसएल क्यूएस 3000 प्रतियोगिता है जिसमें 12 से 14 देशों के 80 से 100 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस क्यूएस 3000 प्रतियोगिता की कुल इनामी राशि 45 हजार डॉलर होगी और इसमें तीन हजार टूर अंक दांव पर लगे होंगे। इसमें एशिया और ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस मौके पर उदयनिधि ने तमिलनाडु सरकार की ओर से स्वीकृत दो करोड़ 67 लाख रुपये का चेक वासु को सौंपा।
क्वालीफाइंग सीरीज इवेंट पुडुचेरी (पांडिचेरी सर्फ चैलेंज - 29 और 30 जुलाई), महाबलीपुरम प्वाइंट ब्रेक चैलेंज (5 और 6 अगस्त) और कोवलॉन्ग क्लासिक (12 और 13 अगस्त) में आयोजित किए जाएंगे। वासु ने यह भी घोषणा की कि चार सदस्यीय भारतीय टीम (तीन तमिलनाडु से और एक कर्नाटक से) मई-जून में अल सल्वाडोर में होने वाले आईएसए वर्ल्ड सर्फिंग गेम्स 2023 में हिस्सा लेगी।