Begin typing your search above and press return to search.

स्क्वाश

वीर चोटरानी और अनाहत सिंह ने राष्ट्रीय सर्किट स्क्वाश टूर्नामेंट जीता

वीर ने एकतरफा फाइनल में दूसरे वरीय सूरज चंद को 11-9, 11-8, 11-6 से हराया

वीर चोटरानी और अनाहत सिंह ने राष्ट्रीय सर्किट स्क्वाश टूर्नामेंट जीता
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 1 Jun 2023 5:05 AM GMT

महाराष्ट्र के वीर चोटरानी और उभरती हुई किशोर खिलाड़ी दिल्ली की अनाहत सिंह ने बुधवार को मुंबई में छठे एनएससीआई ओपन सर्किट स्क्वाश टूर्नामेंट में क्रमश: पुरुष और महिला एकल के सीनियर वर्ग के खिताब जीते।

वीर ने एकतरफा फाइनल में दूसरे वरीय सूरज चंद को 11-9, 11-8, 11-6 से हराया जबकि अनाहत को भी शीर्ष वरीय उर्वशी को 11-7, 11-8, 11-3 से हराने में अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी।

वीर ने सूरज के रक्षात्मक खेल पर बहुत दबाव डाला, जिसने बदले में अपने प्रतिद्वंद्वी को लंबी रैलियों में शामिल करने का प्रयास किया। हालांकि, वीर हर बार शीर्ष पर आने में कामयाब रहे और इस फाइनल मैच पर जीत की मुहर लगाने के लिए अपनी बढ़त बनाए रखी।

वीर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेता हैं और इस प्रकार देश में 16 वें स्थान पर हैं।

अनाहत 14 साल की उम्र में 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने वाली भारत की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनी थी। महाराष्ट्र की आकांक्षा गुप्ता ने शीर्ष वरीय नव्या सुंदरराजन को 11-9, 11-6, 11-8 से हराकर लड़कियों के अंडर-17 वर्ग का खिताब अपने नाम किया।

Next Story
Share it