Begin typing your search above and press return to search.

स्क्वाश

सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा स्क्वाश विश्व कप में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे

इस बार टूर्नामेंट में लैंगिक समानता और अंक प्रणाली में सुधार किया गया है

सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा स्क्वाश विश्व कप में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 23 May 2023 7:59 AM GMT

चेन्‍न्‍ई में सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा 13 से 17 जून तक होने वाले स्क्वाश विश्व कप में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे। भारतीय स्क्वाश रैकेट महासंघ (एसएफआरआई) ने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन एक्सप्रेस एवेन्यू मॉल और ‘इंडियन स्क्वाश एंड ट्रायथलॉन अकादमी’ में होगा जो खिलाड़ियों और प्रशंसकों दोनों के लिए समान रूप से एक रोमांचक स्थान साबित होगा।

टूर्नामेंट में नौ देश भाग लेंगे। इसमें मेजबान भारत के अलावा हांगकांग, चीन, जापान, मलेशिया, मिस्र, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और कोलंबिया शामिल है। भारत में विश्व कप का पिछला सत्र भी 2011 में चेन्नई में आयोजित किया गया था।

एसएफआरआई के मानद आजीवन अध्यक्ष एन रामचंद्रन ने कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि चेन्नई एक बार फिर 13 से 17 जून तक प्रतिष्ठित एसडीएटी-डब्ल्यूएसएफ स्क्वाश विश्व कप की मेजबानी करेगा।"

यह टूर्नामेंट का चौथा सत्र होगा। इस बार टूर्नामेंट में लैंगिक समानता और अंक प्रणाली में सुधार किया गया है। पिछले सत्रों में हर टीम में दो पुरुषों और एक महिला के मुकाबले इस बार दो पुरुष और दो महिला खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे। , जो समान प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करेगा और खेल में समावेशिता को बढ़ावा देगा। प्रत्येक मैच ‘बेस्ट ऑफ फाइव गेम्स’ के प्रारूप में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आगाज राउंड रॉबिन पूल चरण के साथ होगा और फिर नॉकआउट चरण के मुकाबले होंगे।

इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व सौरव घोषाल, अभय सिंह, जोशना चिनप्पा और तन्वी खन्ना करेंगे। अपने कौशल और अनुभव के साथ, वे निस्संदेह अपने प्रतिद्वंद्वियों के लिए एक विकट चुनौती पेश करेंगे और अपने देश को गौरवान्वित करने का लक्ष्य रखेंगे।

स्क्वाश विश्व कप में जोशना भारतीय चुनौती की करेंगी अगुवाईतमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए रामचंद्रन को डेढ़ करोड़ रुपये का चेक सौंपा और कहा कि एक्सप्रेस एवेन्यू मॉल के सेंट्रल एट्रियम को खेल के अनुकूल बनाया जा सकेगा, जहां दर्शक भी इसका लुत्फ उठा सकेंगे।

Next Story
Share it