Begin typing your search above and press return to search.

स्क्वाश

Natioanl Squash Championships: तनिष्का जैन ने उर्वशी जोशी को हराकर उलटफेर किया

अभय सिंह और जोशना चिनप्पा ने आसान जीत से अंतिम चार में जगह बनायी

Tanishka Jain Squash
X

तनिष्का जैन 

By

Bikash Chand Katoch

Published: 9 Dec 2022 8:32 AM GMT

तनिष्का जैन ने गुरूवार को यहां 78वीं राष्ट्रीय स्क्वाश चैम्पियनशिप की महिला एकल स्पर्धा के पांच गेम तक चले क्वार्टरफाइनल में उर्वशी जोशी को हराकर उलटफेर किया। तनिष्का ने उर्वशी को 11-9, 5-11, 12-10, 5-11, 11-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पुरूष और महिला वर्गों में शीर्ष वरीय खिलाड़ियों - अभय सिंह और जोशना चिनप्पा - ने आसान जीत से अंतिम चार में जगह बनायी। अनुभवी हरिंदरपाल संधू और वेलावन सेंथिलकुमार भी सेमीफाइनल में पहुंच गये।

परिणाम: क्वार्टरफाइनल

पुरुष एकल:

अभय सिंह ने सूरज चंद को 11-3,11-4, 11-6 से हराया

संदीप जांगड़ा ने विजय कुमार को 11-9, 8-11, 11-9, 11-9 से हराया

वेलावन सेंथिलकुमार ने वीर चोटरानी को 11-2, 11-1, 11-9 से हराया

हरिंदर पाल सिंह ने नवनीत प्रभु एस को 11-7, 11-6, 11-1 से हराया

महिला एकल:

जोशना चिनप्पा ने अंजलि सेमवाल को 11-6,11-6, 11-5 से हराया

आकांक्षा सालुंखे ने जेनेट विधि को 11-8, 11-1, 11-3 से हराया

तनिष्का जैन ने उर्वशी जोशी को 11-9, 5-11, 12-10, 5-11, 11-4 से हराया

अनाहत सिंह ने तन्वी खन्ना को 9-11, 6-11,11-5, 11-3,11-8 से हराया

Next Story
Share it