Begin typing your search above and press return to search.

स्क्वाश

Asian Junior Team Championships: भारतीय टीमों की विजयी शुरुआत

भारतीय टीम में शामिल पार्थ अंबानी, शौर्य बावा और कृष्ण मिश्रा ने आसान जीत के साथ सिंगापुर को 3-0 से हराया

asian junior squash
X

भारतीय टीम और सिंगापुर टीम 

By

Bikash Chand Katoch

Published: 8 Feb 2023 5:15 PM GMT

भारतीय टीमों ने बुधवार को शुरू हुई एचसीएल 21वीं एशियाई जूनियर टीम स्क्वाश चैंपियनशिप 2023 में विजयी शुरुआत की जब पुरुष टीम ने सिंगापुर और चीनी ताइपे को 3-0 से हराया जबकि महिला टीम ने भी श्रीलंका को इसी अंतर से पछाड़ा।

पुरुष वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय टीम में शामिल पार्थ अंबानी, शौर्य बावा और कृष्ण मिश्रा ने आसान जीत के साथ सिंगापुर को 3-0 से हराया। इस तिकड़ी को चीनी ताइपे को भी इसी अंतर से हराने में कोई परेशानी नहीं हुई।

लड़कियों के वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त भारत ने श्रीलंका को 3-0 से हराया। पूजा अर्थी आर ने अनारगी परेरा को 11-0 12-10 11-5 से हराया और युवना गुप्ता ने रानलिया वुड को 11-8 11-4 11-2 से हराया अनाहत सिंह ने चनिथमा सिनाली को 11-6 11-3 11-2 से शिकस्त दी।

शीर्ष वरीय पाकिस्तान की टीम ने भी श्रीलंका और कुवैत पर 3-0 के समान अंतर से जीत के साथ शुरुआत की।

परिणाम:

जूनियर पुरुष:

ग्रुप ए: कोरिया ने कुवैत को 3-0 से हराया; पाकिस्तान ने श्रीलंका को 3-0 से हराया (मुहम्मद हमजा खान ने सेनिया जयतिलका को 11-1 11-8 11-6 से हराया; अनस अली शाह ने सहत परेरा को 11-6 11-4 11-2 से हराया; नूर ज़मान ने थिनूरा रंडीना को 11-6 11-5 11-5 से हराया; पाकिस्तान ने कुवैत को 3-0 से हराया (मुहम्मद हमजा खान ने अब्दुलरहमान अल्मघराबी को 11-8 11-6 11-5 से हराया; मुहम्मद अशब इरफान ने अब्दुल्ला अली को 11-6 11-7 11-4 से हराया; नूर जमान ने अब्दुलरहमान अलहाशेम को 11-7 11-7 6-11 7-11 11-6 से हराया

ग्रुप बी: जापान ने चीनी ताइपे को 3-0 से हराया; हांगकांग-चीन ने श्रीलंका को 3-0 से हराया; मलेशिया ने सिंगापुर को 3-0 से हराया; भारत ने सिंगापुर को 3-0 से हराया (पार्थ अंबानी ने बेंजामिन कोह काई फू को 11-2 11-5 11-7 से हराया; शौर्य बावा ने मार्क ली होंग यी को 11-2 11-6 11-1 से हराया; कृष्णा मिश्रा ने एथन चुआ जी फैन को 11-4 11-3 11-2 से हराया; भारत ने चीनी ताइपे को 3-0 से हराया (पार्थ अंबानी ने पान होंग-रुई को 11-3 11-1 11-3 से हराया; शौर्य बावा ने ली ज़ोंग-हान को 11-2 11-5 11-4 से हराया; कृष्णा मिश्रा ने पान यी-एन 11-1 11-3 11-2 को हराया

जूनियर महिला:

ग्रुप ए: मलेशिया ने कोरिया को 3-0 से हराया

ग्रुप बी: भारत ने श्रीलंका को 3-0 से हराया (पूजा अर्थी आर ने अनारगी परेरा को 11-0 12-10 11-5 से हराया; युवना गुप्ता ने रानलिया वुड को 11-8 11-4 11-2 से हराया; अनाहत सिंह ने चनिथमा सिनाली को 11-6, 11-3 11-2) से हराया)

Next Story
Share it