स्क्वाश
अभय सिंह ने जीता HCL-SRFI इंडियन टूर जोधपुर ओपन का खिताब
अभय सिंह ने मिश्र के जाहिद सलीम को 13-11, 7-11, 11-9, 11-8 से हराया
जोधपुर के उम्मेदभवन पैलेस में आयोजित HCL-SRFI इंडियन टूर स्क्वाश चैम्पियनशिप में भारत के अभय सिंह ने पुरुष वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम कर लिया हैं। वहीं महिला वर्ग में यह खिताब मिस्र की अमीना और्फी के नाम रहा।
ग्लास कोर्ट में खेले गए फाइनल में भारत से अभय सिंह ने मिश्र के जाहिद सलीम को 13-11, 7-11, 11-9, 11-8 से हराया। अभय ने पहला गेम जीता सलीम ने दूसरा गेम जीत कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। जिसके बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए अभय ने दो सेट अपने नाम कर मुकाबला जीत लिया। जबकि महिलाओं की श्रेणी में इजिप्ट की अमीना और्फ़ी ने मलेशिया की आयरा अजमान को को हरा कर विजेता बनी।
दोनों ही विजेताओं ने 12000 डॉलर की श्रेणी में जीत हासिल की हैं।
इस टूर्नामेंट में मलेशिया, हांगकांग, जर्मनी, श्रीलंका, मिस्र और भारत सहित 9 देशों के 48 खिलाड़ियों ने भाग लिया। भाग लेने वाले कुछ प्रमुख खिलाड़ियों में अभय सिंह, आकांक्षा सालुंखे, चेंग नगा चिंग, जाहेद सलेम, ऐरा आजमन हरिंदर पाल सिंह संधू और कई अन्य शामिल थे।
बता दें कार्यक्रम में एचसीएल ब्रांड के हेड और एसोसिएट वाइस-प्रेसिडेंट, रजत चंदोलिया, स्क्वैश रैकेट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसआरएफआई) के सचिव, साइरस पोंचा और 16 बार की राष्ट्रीय चैंपियन, पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार विजेता भुवनेश्वरी कुमारी भी मौजूद थी।
विजेताओं को बधाई देते हुए रजत चंदोलिया, एवीपी और हेड, एचसीएल ने कहा, "एचसीएल छह साल से अधिक समय से स्क्वैश का समर्थन कर रहा है। इसके अलावा, हमने 2019 में एचसीएल स्क्वैश पोडियम प्रोग्राम की शुरुआत की ताकि देश भर में प्रतिभा की पहचान की जा सके और मौजूदा स्क्वैश खिलाड़ियों को मौका दिया जा सके।"